हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा देश का पहला राज्य, जहां सैटेलाइट से होगा जमीन का सर्वे- वित्त मंत्री - captain abhimanyu

हरियाणा सरकार में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बुधवार को कई परिवारों को बीपीएल कार्ड वितरित किए. साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य होगा, जहां जमीनों का सारा डाटा सैटेलाइट के माध्यम से रिकॉर्ड कर उसे डिजिटली रखा जाएगा.

कैप्टन अभिमन्यु, वित्त मंत्री

By

Published : Aug 21, 2019, 9:37 PM IST

हिसार: सूबे के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने नारनौंद में एक कार्यक्रम में शिरकत की. जहां उन्होंने 83 दिव्यांगजनों को बैटरी चालित मोटराइज्ड ट्राई-साइकिलें और 700 परिवारों को नए बीपीएल स्मार्ट राशन कार्ड वितरित किए गए हैं.

हरियाणा देश का पहला राज्य जहां सैटेलाइट से होगा जमीन का सर्वे- वित्त मंत्री

'वर्तमान बीपीएल सूची से नहीं किया जाएगा किसी को बाहर'
इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि बीपीएल परिवारों का सर्वे आगे भी जारी रहेगा और पात्र परिवारों को बीपीएल कार्ड उपलब्ध करवाकर सरकार की सभी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा. कैप्टन ने कहा कि सरकार ने ये भी निर्णय लिया है कि वर्तमान बीपीएल सूची में दर्ज किसी भी परिवार को सूची से बाहर नहीं किया जाएगा.

'हमने जो काम किए वो किसी सरकार ने नहीं किए'
वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हरियाणा में पिछले 50 साल में जो काम कोई सरकार नहीं कर पाई, वो इस सरकार ने किए हैं. स्कूलों में पढ़ने वाले एक-एक बच्चे और सामाजिक पेंशन लेने वाले प्रत्येक लाभार्थी का रिकॉर्ड कंप्यूटराइज करके डुप्लीकेट नामों को सूची से हटाकर हजारों करोड़ रुपये की बचत की है.

वित्त मंत्री ने कहा कि हमारा मानना है कि सरकार के खजाने में जमा एक-एक पैसा जनता के खून-पसीने की कमाई का धन है. जिसे जनता के हित में ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे पहले ये धनराशि खुर्द-बुर्द की जाती थी.

'सैटेलाइट से हो रहा जमीन का सर्वे'
वहीं कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हरियाणा की 44 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल की 2 करोड़ एकड़ भूमि का एक-एक सेंटिमीटर हिस्से का सैटेलाइट और ड्रोन के माध्यम से रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है. इसका पायलट प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है और ये कार्य पूरा करने का ऑर्डर दिया जा चुका है.

ऐसा करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य होगा. उन्होंने कहा कि अब हरियाणा में जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन है, रजिस्ट्री का कार्य कंप्यूटराइज तरीके से किया जा रहा है, स्टांप पेपर भी ऑनलाइन उपलब्ध हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details