हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इंटरनेशनल स्टैंडर्ड पर बनाया जा रहा है हिसार एयरपोर्ट- दुष्यंत चौटाला - hisar airport

हिसार एयरपोर्ट को इंटरनेशनल नहीं बनाए जाने के मामले पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट (dushyant chautala on hisar airport) का निर्माण इंटरनेशनल स्टैंडर्ड पर किया जा रहा है.

dushyant chautala on hisar airport
dushyant chautala on hisar airport

By

Published : Dec 16, 2022, 8:29 PM IST

इंटरनेशनल स्टैंडर्ड पर बनाया जा रहा है हिसार एयरपोर्ट- दुष्यंत चौटाला

रोहतक: केंद्र सरकार ने संसद में एक प्रश्न के जवाब में जानकारी दी कि हिसार में बन रहे एयरपोर्ट को इंटरनेशनल का दर्जा नहीं दिया जाएगा. हिसार एयरपोर्ट (hisar airpor) डोमेस्टिक रहेगा. इस बारे में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट (dushyant chautala on hisar airport) को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड पर बनाया जा रहा है. डेढ़ साल में एयरपोर्ट के रनवे का निर्माण कार्य 99 प्रतिशत पूरा हो चुका है.

उन्होंने कहा कि मार्च 2023 तक टारगेट है कि रनवे लाइट्स बने. जब वहां जहाज उतरेंगे, डोमेस्टिक कनेक्टिविटी बढ़ेगी. इंटरनेशनल डिमांड आएगी. तब उसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तौर पर विकसित किया जाएगा. बिहार में जहरीली शराब पीने से 53 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इस पर दुष्यंत चौटाला ने जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि जहां पाबंदी होती है, वहां इस तरह की घटनाएं अक्सर होती हैं. गुजरात में भी शराबबंदी सफल नहीं हो पाई है.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर हरियाणा कांग्रेस ने 10 संकल्प लिए हैं. इसपर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा 10 साल तक नींद में सोए रहे, तब संकल्प पूरे नहीं कर पाए. अब क्या करेंगे. राहुल गांधी अखंड भारत को जोड़ने की बात करते हैं. जो चिंतनीय है. राहुल गांधी को अगर जोड़ना है, तो कांग्रेस को जोड़ना चाहिए. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी जेजेपी गठबंधन के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में जो बातें थी. वो अभी तक पूरी नहीं हो पाई. कई ऐसे एजेंडे भी थे. जो कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में नहीं थे और वो पूरे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- केंद्र का हरियाणा सरकार को बड़ा झटका, इंटरनेशनल नहीं होगा हिसार एयरपोर्ट

बता दें कि दुष्यंत चौटाला हल्का गढ़ी संपला किलोई के गांव रुड़की में एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल विजेता बॉक्सर प्रवीणा हुड्डा के सम्मान समारोह में पहुंचे थे. दुष्यंत चौटाला ने गांव में खिलाड़ियों की सुविधा के लिए खेल ग्राउंड में एक मल्टीपल हॉल बनाने की घोषणा की और स्टेडियम के रखरखाव और चारदीवारी के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. इस मौके पर उन्होंने रुड़की गांव में जननायक देवीलाल के नाम पर एक खेल एकेडमी बनाने की आधारशिला भी रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details