हिसार: हरियाणा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) की ओर से एडमिट कार्ड जारी किया जा चुका है, लेकिन इस बार आयोग की ओर से परीक्षा केंद्र परीक्षार्थियों के गृह जिले के बजाए 200 किलोमीटर दूर दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि गृह जिलों में परीक्षा केंद्र होने की वजह से पेपर लीक होने की गुंजाइश ज्यादा हो जाता है, इसलिए आयोग ने इस बार परीक्षार्थियों के गृह जिले से दूर परीक्षा केंद्र रखा है.
गौरतलब है कि HSSC द्वारा पुरुष कांस्टेबल (Haryana Male Constable Exams) के 5500 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए 7 और 8 अगस्त को परीक्षा आयोजित की गयी थी, लेकिन 7 अगस्त को हुई परीक्षा का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र के वायरल होने के बाद आयोग की ओर से 8 अगस्त को निर्धारित परीक्षा भी रद्द (Haryana Constable Recruitment Exam Cancel) कर दी गई थी.
अब विभाग को दोबारा परीक्षा करवानी पड़ रही है. हालांकि, मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जनता को आश्वासन दिया कि, परीक्षा केंद्र गृह जिले या फिर 50 किलोमीटर के दायरे में ही दिए जाएंगे, लेकिन अब विभाग किसी भी तरह की कोताही करने के मूड में नहीं है, जिससे परीक्षा लीक हो.
ये पढ़ें-हरियाणा: कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक में 3 गिरफ्तार, एकेडमी संचालक की मदद से चल रहा था धंधा