हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जीत के जश्न के बीच देर रात सिविल अस्पताल और पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सीएम मनोहर लाल, मरीजों से की बात - पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण

बीजेपी एक ओर तीन राज्यों के में प्रचंड जीत के बाद देश भर में जश्न मना रही थी, ठीक उसी दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल देर रात सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान सीएम ने अस्पताल में मरीजों से उनका सूरत-ए-हाल जाना. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पुलिस चौकी का भी निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को जनता की सेवा के लिए हमेशा मुस्तैद रहने के निर्देश दिए. (CM Manohar Lal inspected Hisar Civil Hospital Assembly Election Result 2023)

CM Manohar Lal inspected Hisar Civil Hospital Assembly Election Result 2023
सिविल अस्पताल और पुलिस चौकी का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम मनोहर लाल

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 4, 2023, 7:08 AM IST

हिसार: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत के बाद एक ओर बीजेपी में जश्न का माहौल है. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुट गई है. हरियाणा में इस बार बीजेपी हैट्रिक लगाने में कहीं कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. यही वजह है कि सूबे के वर्तमान मुखिया मनोहर लाल खट्टर पूरी तरह से एक्सन मोड में हैं. सीएम मनोहर लाल लगातार लोगों के बीच जा रहे हैं. आए दिन अस्पताल आदि का निरीक्षण भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में हिसार दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने देर रात सिविल अस्पताल तथा पुलिस चौकी का निरीक्षण किया.

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर एक वीडियो शेयर किया है. सीएम ने X हैंडल पर लिखा है 'रात्रि के समय में आज हिसार के स्थानीय सिविल अस्पताल तथा पुलिस चौकी का निरीक्षण किया. प्रदेश के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं तथा सुरक्षा अविराम उपलब्ध रहे यही हमारा प्रयास है. मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मचारियों व पुलिसकर्मियों से बात कर जनता की सेवा हेतु सदैव मुस्तैद रहने के निर्देश दिए.'

सीएम के औचक निरीक्षण से अस्पताल में हड़कंप:बता दें कि सिविल अस्पताल सीएम के पहुंचते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल करीब एक घंटे तक अस्पताल में रुके. इस दौरान नर्सिंग ऑफिसर ने मुख्यमंत्री को बताया कि अस्पताल में स्टाफ की कमी की वजह से मरीजों की देखभाल करने में परेशानी पेश आ रही है. इसके अलावा सीएम ने मरीजों से इलाज को लेकर पूछा कि किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं हो रही है. साथ ही सीएम नो मरीजों से यह भी पूछा कि इलाज के नाम पर उनसे पैसे तो नहीं लिए जा रहे हैं. इस दौरान सीएम ने अस्पताल में किस तरह की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. इसकी जानकारी हासिल की. इसके अलावा पुलिस चौकी में सीएम के पहुंचते ही अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई.

विधानसभा चुनाव परिणाम पर सीएम मनोहर लाल की प्रतिक्रिया: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत पर खुशी जताई है. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि जनता के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने वोटिंग के दौरान सही च्वाइस करने के लिए जनता को बधाई भी दी. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि बीजेपी ने जो पन्ना प्रमुख तक संगठन बनाया, ये उसी का असर है. साथ ही मनोहर लाल ने कहा कि जनता ने केंद्र सरकार की नीतियों पर मुहर लगाई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तीनों राज्यों में बीजेपी को जो जीत मिली है, उसका असर 2024 के चुनावों में देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें:चुनाव में बीजेपी की जीत पर बोले सीएम मनोहर लाल खट्टर, कांग्रेस की फ्री की चीज़ों को जनता ने नकारा, दीपेंद्र हुड्डा ने कहा- पार्टी करेगी हार का आंकलन

ये भी पढ़ें:तीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर बोले कैबिनेट मंत्री- हरियाणा में दिखेगा इस जीत का असर, कांग्रेस नेताओं की जब्त होगी जमानत

ABOUT THE AUTHOR

...view details