हिसार: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत के बाद एक ओर बीजेपी में जश्न का माहौल है. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुट गई है. हरियाणा में इस बार बीजेपी हैट्रिक लगाने में कहीं कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. यही वजह है कि सूबे के वर्तमान मुखिया मनोहर लाल खट्टर पूरी तरह से एक्सन मोड में हैं. सीएम मनोहर लाल लगातार लोगों के बीच जा रहे हैं. आए दिन अस्पताल आदि का निरीक्षण भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में हिसार दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने देर रात सिविल अस्पताल तथा पुलिस चौकी का निरीक्षण किया.
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर एक वीडियो शेयर किया है. सीएम ने X हैंडल पर लिखा है 'रात्रि के समय में आज हिसार के स्थानीय सिविल अस्पताल तथा पुलिस चौकी का निरीक्षण किया. प्रदेश के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं तथा सुरक्षा अविराम उपलब्ध रहे यही हमारा प्रयास है. मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मचारियों व पुलिसकर्मियों से बात कर जनता की सेवा हेतु सदैव मुस्तैद रहने के निर्देश दिए.'
सीएम के औचक निरीक्षण से अस्पताल में हड़कंप:बता दें कि सिविल अस्पताल सीएम के पहुंचते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल करीब एक घंटे तक अस्पताल में रुके. इस दौरान नर्सिंग ऑफिसर ने मुख्यमंत्री को बताया कि अस्पताल में स्टाफ की कमी की वजह से मरीजों की देखभाल करने में परेशानी पेश आ रही है. इसके अलावा सीएम ने मरीजों से इलाज को लेकर पूछा कि किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं हो रही है. साथ ही सीएम नो मरीजों से यह भी पूछा कि इलाज के नाम पर उनसे पैसे तो नहीं लिए जा रहे हैं. इस दौरान सीएम ने अस्पताल में किस तरह की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. इसकी जानकारी हासिल की. इसके अलावा पुलिस चौकी में सीएम के पहुंचते ही अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई.