हिसार:हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने अब संगठनात्मक चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. बीजेपी के जिला चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा का दावा है कि हरियाणा बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव फरवरी-मार्च 2020 तक हो जाएगा. यहां उन्होंने चुनाव अधिकारी और सह चुनाव अधिकारियों की नियुक्तियां की है.
बीजेपी की तरफ से हिसार जिला के दायरे में आने वाले 22 मंडलों के चुनाव अधिकारी और सह चुनाव अधिकारी की नियुक्तियां कर दी गई है. सूची का ऐलान करने के लिए बीजेपी ने ओमप्रकाश शर्मा को जिला चुनाव अधिकारी, अरविंद पुंडीर को जिला चुनाव सह अधिकारी और शंकर धूपड़ को नियुक्त किया है. ओमप्रकाश शर्मा ने हिसार में पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि बीजेपी संगठनात्मक पार्टी है, और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के हिसाब से ही संगठन का चुनाव होता है. जबकि बाकी पार्टियां परिवारवाद वाली पार्टी है.
जेपी में संगठनात्मक चुनाव की तैयारियां शुरू, देखिए वीडियो '10 दिसंबर तक सदस्यता अभियान पूरा'
शेड्यूल का जिक्र करते हुए बीजेपी के हिसार जिला चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि जिला में 22 मंडल है, उसमें सदस्यता हो चुकी है. 10 दिसंबर तक सक्रीय सदस्यता का अभियान पूरा हो जाएगा. इसी कड़ी में मंडल चुनाव अधिकारी और सह चुनाव अधिकारियो की घोषणा कर दी है. बूथ लेवल तक के चुनाव अपने सहयोगियों से मिलकर करवाए जाएंगे. इसके लिए बकायदा हिसार के बीजेपी कार्यालय में 13 दिसंबर को कार्यशाला भी लगेगी. इसमें बताया जाएगा कि नामांकन कैसे करना है और चुनाव कैसे करवाना है.
ये भी पढ़ेंः- एंटी करप्शन डे पर पंचकूला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, सीएम मनोहर लाल ने की शिरकत
उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर तक मंडलों का चुनाव पूरा हो जाएगा. इसके बाद 28 दिसंबर को हरियाणा लेवल की बैठक होगी, जिसमें जिलाध्यक्षों के चुनाव बारे चर्चा होगी. चुनाव अधिकारी ने बताया कि फरवरी-मार्च तक प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा.