हिसार: सोमवार को हांसी के विधायक विनोद भयाना ने विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. पत्रकार वार्ता में विधायक ने राजनीतिक दलों पर आरोप लगाया की वो कृषि कानूनों की आड़ में भोले-भाले किसानों को बरगला कर अपनी राजनीति कर रहें हैं.
'कुछ राजनीतिक दल कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों को बरगला रहे हैं' उन्होंने कहा कि जो कृषि कानून केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए हैं वो किसानों की भलाई के लिए हैं. किसान इन कृषि कानूनों को जाने बगैर इसका विरोध ना करें. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का किसान खुशहाल है और सिर्फ किसानों के लिए ही कृषि कानून बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें-राहुल गांधी के हरियाणा दौरे को इन शर्तों के साथ मिली परमिशन
विनोद भयाना ने कहा कि जो भी विरोध किया जा रहा है वो किसानों का विरोध नहीं है. ये राजनीतिक पार्टियों का विरोध है जो कि सिर्फ अपनी राजनीति करने के लिए विरोध कर रही हैं. उन्होंने कहा की केंद्र सरकार ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान योजना चलाई जिसमें किसानों को 6 हजार सालाना मिल रहे हैं. केंद्र सरकार किसानों के भले के लिए हर कानून बना रही है.