हांसी: नौंवा सामूहिक विवाह समारोह स्थानीय पंचायती रामलीला ग्राउंड में धूमधाम से संपन्न हुआ. श्रीश्री 1008 स्वामी कृष्णानन्द जी महाराज खरड़ वालों के सानिध्य में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस विवाह सम्मेलन में सभी नवविवाहित जोड़ों को कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ दिलवाई गई.
20 कन्याओं का हुआ सामूहिक विवाह, कन्या भ्रूण हत्या न करने की दिलवाई शपथ - हिसार
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 20 कन्याओं का पूरे विधि विधान के साथ विवाह संपन्न किया गया. साथ ही उपहार स्वरूप घरेलू सामान प्रदान किया गया.
20 कन्याओं का हुआ सामूहिक विवाह
पिछले 15 सालों से गरीब कन्याओं का विवाह किया जा रहा है. यहां जो गरीब लोग पैसे की तंगी के चलते अपनी लड़कियों का विवाह नहीं कर सकते ऐसे लोगों का विवाह संस्थाएं कराती हैं. ताकि गरीबो की सच्ची सेवा की जा सके.