हिसार:हिसार पुलिस की सीआईए टीम ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश पुलिस की टीम को ही आम नागरिक समझकर लूटने ( miscreants tried to rob police)चले थे. पकड़े गए 4 बदमाशों में से 2 उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जो हथियारों की तस्करी भी करते हैं. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 10 अवैध हथियारों का जखीरा भी पकड़ा है.
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि चंडीगढ़ रोड पर 4 बदमाश हथियारों सहित एक मारुति वैन में सवार होकर आने-जाने वाले लोगों को लूटने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस गाड़ी की लाइट बंद कर मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस को ही लूटने की कोशिश की. जैसे ही पुलिस कर्मी वर्दी में गाड़ी से बाहर आए तो बदमाश भागने लगे.
जिसके बाद पास के ही खेतों से पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. डीएसपी नारायण चंद ने बताया कि पुलिस ने 4 बदमाशों को काबू किया है. उन्होंने बताया कि सीआईए की टीम को सूचना मिलने के बाद बहबलपुर गांव के पास चंडीगढ़ रोड पर भेजा गया था. पुलिस की गाड़ी के आगे ही मारुति वैन को खड़ा कर बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया. बाद में अंदर से उतरे वर्दी में पुलिस कर्मचारियों को देखकर बदमाश खेतों की तरफ भागने लगे. जिन्हें पुलिस टीम ने काबू कर लिया.