हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में कोरोना से चार लोगों की मौत, 139 नए मामले आए सामने - हिसार न्यू कोरोना केस

हिसार में कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. पिछले दो दिनों में हिसार में कोरोना से 6 मरीजों की मौत हो चुकी है.

hisar corona update
hisar corona update

By

Published : Sep 10, 2020, 3:21 PM IST

हिसार: जिले में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. पिछले दो दिनों से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है.

बता दें कि, हिसार में पिछले दो दिनों में कोरोना से 6 मरीजों की मौत हो गई है. अग्रोहा मेडिकल कॉलेज और निजी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में इलाज के दौरान चार लोगों की कोरोना से मौत हो गई. ये चारों ही हिसार जिले के रहने वाले थे. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मृतकों में एक बरवाला क्षेत्र, दूसरा शहर के जयदेव नगर का रहने वाला था.

इसके अलावा तीसरा हांसी की गांधी कॉलोनी का और चौथी मौत एक बुजुर्ग महिला की हुई है जो विवेक नगर की रहने वाली थी. इनको मिलाकर जिले में कोरोना से कुल 29 मौतें हो चुकी हैं. गौरतलब है कि मंगलवार को भी जिले में प्राइवेट अस्पतालों में उपचार के दौरान कोरोना से दो लोगों की मौत हुई थी. कोविड-19 घोषित आरटीपीसीआर अग्रोहा, एनआरसीई लैब और प्राइवेट लैब के अलावा रेपिड एंटीजन टेस्ट किट की जांच रिपोर्ट में 139 लोग संक्रमित मिले.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना टेस्ट के लिए दरें निर्धारित, जानें कौन सा टेस्ट कितने का होगा

इनमें से 134 संक्रमित हिसार के हैं, जबकि 5 लोग बाहरी क्षेत्रों के रहने वाले हैं. राहत की बात ये है कि करीब 40 लोग अस्पताल या केयर सेंटर से छुट्टी लेकर घर पहुंच गए हैं. फिलहाल जिले में ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट 75.37 प्रतिशत है. कोरोना संक्रमण से हुई मौत में चारों के शवों का अंतिम संस्कार स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में उनके क्षेत्र के हिसाब से कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details