हिसार: हिसार के पूर्व सांसद एवं जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार पर अपना रोष व्यक्त किया.
दुष्यंत चौटाला का कहना है कि एक सप्ताह में प्रदेश में 13 से ज्यादा हत्याएं हो चुकी हैं. जिसके बाद भी सूबे के मुख्यमंत्री आंखे बंद कर बैठे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि अगर गृह मंत्रालय उनसे नहीं संभालता तो किसी और को दे दें.