हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दुष्यंत ने कानून व्यवस्था को लेकर CM पर उठाए सवाल, बोले- किसी और को सौंप दें गृह मंत्रालय - etv haryana

हिसार से पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं. चौटाला ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की मीटिंगों के मंचों पर गुंडा तत्व देखे जाते हैं.

दुष्यन्त चौटाला ने प्रदेश सरकार के ऊपर जमकर हमला बोला

By

Published : Jul 7, 2019, 5:11 PM IST

हिसार: हिसार के पूर्व सांसद एवं जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार पर अपना रोष व्यक्त किया.

क्लिक कर देखें वीडियो

दुष्यंत चौटाला का कहना है कि एक सप्ताह में प्रदेश में 13 से ज्यादा हत्याएं हो चुकी हैं. जिसके बाद भी सूबे के मुख्यमंत्री आंखे बंद कर बैठे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि अगर गृह मंत्रालय उनसे नहीं संभालता तो किसी और को दे दें.

दुष्यंत चौटाला ने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा अबकी बार 75 के पार के नारे की बात नहीं कर रही बल्कि, यहाँ 75 पार हत्याओं की बात कर रही है.

इसके अलावा जब चौटाला से इनेलो के नेताओ की भाजपा में एंट्री का सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा कि मैंने तो बहुत समय पहले ही कहा था कि विधानसभा चुनाव तक लोग कहेंगे एक थी इनेलो, वैसा ही आज हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details