हिसार: साल 2005 में सत्ता से बाहर होने के बाद इनेलो पार्टी (INLD) के अंदर बड़े उतार-चढ़ाव आए. साल 2018 में जेजेपी पार्टी (JJP) बनने के बाद इनेलो को राजनीति में वर्चस्व बचाने की लड़ाई भी लड़नी पड़ी, लेकिन अब इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला (op chautala) के जेल से बाहर आने के बाद इनेलो का कुनबा फिर से बढ़ने लगा है. एक लंबे अरसे तक लोकदल के हिसार जिला अध्यक्ष और युवा विंग के प्रधान रहे उमेद सिंह लोहान (umed singh lohan) की भी इनेलो में वापसी की राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं शुरु हो गई हैं. ये चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि हिसार स्थित लोहान के निवास पर जाकर अभय सिंह चौटाला और उनके दोनों पुत्रों ने उमेद लोहान से लंबी मुलाकात की है.
कौन है उमेद लोहान-उमेद सिंह लोहान फिलहाल कांग्रेस में हैं और हिसार के आसपास कई विधानसभा हलकों में अपनी राजनीतिक दौड़ लगा चुके हैं, लेकिन फिलहाल वह अब नारनौंद हल्के के रणक्षेत्र में बड़ी टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. 2014 विधानसभा चुनाव में उन्हें इनेलो ने हांसी से टिकट दिया था जबकि वो लड़ना नारनौंद से चाहते थे. उनका अपने गृह क्षेत्र नारनौंद से चुनाव लड़ने का सपना अबतक पूरा नहीं हो पाया है. इनेलो पार्टी के टूटने पर वे 2018 में जेजेपी में शामिल हो गए थे, लेकिन 2019 के चुनाव में नारनौंद हलके से जेजेपी की टिकट न मिलने से वो खफा हो गए. रामकुमार गौतम को टिकट देने के ऐलान के बाद से उन्होंने पार्टी से उन्होंने दूरी बना ली और अचानक 2019 में कांग्रेस जॉइन कर ली.
ये भी पढ़ें-विधानसभा मानसून सत्र का आज दूसरा दिन, पेपर लीक पर सख्त कानून लाएगी सरकार