हिसार: रेड स्क्वेयर मार्केट में स्थित फर्नीचर के शोरूम में आग लग गई. जिसके कारण लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया. आग की सूचना पाकर दमकल विभाग की पांच से सात गाडियां मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. शोरूम बेसमेंट में होने के कारण आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
शोरूम बेसमेंट में होने की वजह से पूरी तरह से धुंए से भर गया. दमकल कर्मी अंदर नहीं जा पा रहे थे. इसके बाद दमकल विभाग में खिड़कियों से पानी डालकर आग पर काबू पाया. वहीं धुंआ निकालने के लिए एग्जॉस्ट फैन लगाए गए. इस बारे में मीडिया से बात करते हुए फायर कर्मी देवी प्रसन ने बताया कि...
रेड स्क्वेयर मार्केट में स्थित फर्नीचर के शोरूम में आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद मौके पर आकर देखा गया कि आग बेसमेंट में लगी है. जिसके कारण कर्मचारी बेंसमेट में नहीं जा सके. इसलिए आग बुझाने में कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
करीब चार से पांच घंटों के बाद आग पर काबू पाया गया. आग को देखते हुए लगभग छह गाड़िया बुलाई गईं. बेसमेंट में आग लगने के कारण खिड़कियां और जलियां तोड़कर अंदर पानी डाला गया. धुंआ निकालने के लिए अलग से एग्जॉस्ट फैन लगाए गए. इस आग में लाखों रुपये का फर्नीचर जलकर राख हो गया. बरवाला, आजाद नगर, मार्केट कमेटी और हिसार दमकल विभाग की गाड़िया बुलाई गई.