हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में संदिग्ध हालत में आग लगने से 4 भाई-बहन जले, दो की मौत - हिसार घर में आग

Hisar News: हिसार में एक घर में आग लगने से दो बहनों की जिंदा जलकर मौत हो गई. जिस वक्त घर में आग लगी तब 4 भाई-बहन अंदर सो रहे थे. इनमें से दो को बचा लिया गया.

two children burnt alive in hisar
hisar fire in house

By

Published : Mar 16, 2022, 4:53 PM IST

Updated : Mar 16, 2022, 7:10 PM IST

हिसार:जिले के आदमपुर शहर के पास लगते गांव मोहब्बतपुर में संदिग्ध हालत में जलने से दो सगी बहनों की मौत हो गई. हादसे के समय मकान में 4 बच्चे सो रहे थे और रात के समय आग लगी तो शोर शराबा सुनकर परिवार के लोग उन्हें बचाने के लिए पहुंचे. आग की लपटें तेज हो चुकी थी इसलिए सिर्फ दो बच्चों को ही बचाया जा सका, लेकिन दो बहनें अंदर जिंदा जल गई. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात छोटूराम की तीन लड़की 18 साल की मोनिका, 16 साल की खुशबू, 14 साल की रिंकू और बेटा 12 साल का शुभम घर में अंदर सो रहे थे.

छोटूराम बाहर बरामदे में सो रहा था. रात को जब आग लगी तो छोटूराम के भाई का लड़का राहुल व उनका भाई पवन बचाने के लिए पहुंचे. उन्होंने शुभम और खुशबू को तो बचा लिया, लेकिन रिंकू और मोनिका की तेज लपटों में घिरने की वजह से जलकर उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घटना के समय बच्चों की मां व मौसी दोनों अपने मायके गई हुई थी और घर पर पिता छोटूराम सो रहा था. वहीं बच्चों के ताऊ के लड़के राहुल ने बताया कि जब वह यहां आए तो बच्चों का पिता छोटूराम यहां मौजूद नहीं था और उन्हें पास में ही डीजल की खाली बोतल भी मिली.

हादसे के बाद से ही छोटूराम का फोन बंद आ रहा है और उसका कोई अता-पता नहीं है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को वारदात स्थल पर बुलाया गया. टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं और खाली डीजल की बोतल को भी बरामद किया. हालांकि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने की बात होने पर बिजली निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और कहा कि रात को बिजली का कट था इसलिए शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना ही नहीं है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में बजुर्ग की हत्या, चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

वहीं घर में कोई गैस सिलेंडर भी नहीं था. इस वजह से हादसे के कारण पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस हर एंगल से इस हादसे की जांच कर रही है. फिलहाल मोनिका और रिंकू के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं बच्चों के पिता छोटू राम का भी पता नहीं लग पा रहा है और उनका मोबाइल स्विच ऑफ है. इसलिए पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Mar 16, 2022, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details