हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: यूपी के बीजेपी सांसद की गाड़ी के आगे काले झंडे लेकर खड़े हुए किसान, किसी तरह बचकर निकले

उत्तर प्रदेश की केसरगंज लोकसभा सीट से सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) सोमवार को हिसार के मोठ गांव पहुंचे. इस दौरान उन्हें गांव में किसानों के विरोध (Farmer Protest hisar) का सामना करना पड़ा.

Farmers Protest Against BJP MP
BjP MP Brajbhusan Sharan Singh

By

Published : Nov 1, 2021, 7:20 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 8:10 PM IST

हिसार: किसानों के द्वारा लगातार बीजेपी नेताओं का विरोध किया जा रहा है. किसानों के इसी विरोध का सामना इस बार उत्तर प्रदेश के केसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) को करना पड़ा. सांसद बृजभूषण शरण सिंह सोमवार को हिसार के मोठ गांव पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें गांव में किसानों के विरोध का सामना करना पड़ गया. दरअसल बीजेपी सासंद गांव के एक स्पोर्ट्स स्कूल में आयोजित नेशनल जूनियर रेसलिंग चैंपियनशिप में बतौर चीफ गेस्ट के रूप में पहुंचे थे.

जैसे ही वे वहां से निकलने लगे तो गांव के लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया. किसानों के विरोध को देखते हुए पुलिस को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा. सांसद बाहर निकलने लगे तो युवाओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए. गुस्साए किसानों के जोश को देखकर सांसद भी गाड़ी भगाकर वहां से निकल लिए. फिर भी किसान उनकी गाड़ी के पीछे हल्ला करते हुए दौड़े तो पुलिस ने किसानों को रोका. इसके बाद पुलिस और किसानों के बीच काफी देर तक तनातनी हुई.

हिसार में बीजेपी सांसद के पीछे काले झंडे लेकर दौड़े किसान, सांसद गाड़ी भगाकर बचकर निकले

ये भी पढ़ें :लोगों ने बराला को दिखाए काले झंडे, उल्टे पांव भागे बराला

बताया जा रहा है कि बृजभूषण शरण सिंह के आने की किसानों को रात ही खबर मिल चुकी थी. किसानों ने एडवोकेट हर्षदीप के नेतृत्व में विरोध स्वरूप काले झंडे दिखाए. स्थानीय प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि बीजेपी और जेजेपी के नेताओं को किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं शामिल होने दिया जाएगा. जब तक सरकार कानून वापस नहीं लेती हमारा विरोध इसी तरह जारी रहेगा.

Last Updated : Nov 1, 2021, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details