हिसार: पूरे हरियाणा में सुबह से ही मौसम ने करवट बदल ली और दोपहर बाद हिसार के नारनौंद में तेज बारिश के साथ हुई. ओलावृष्टि से किसानों के माथों पर चिंता की लकीरें खींच दी. ओलावृष्टि के कारण गेहूं, सरसों व सब्जी की फसलों सहित पशुओं के चारे में भारी नुकसान हुआ है.
किसानों ने सरकार से इसकी स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है. किसान मनीराम सैनी राजीव अनूप लोहान ने बताया कि दोपहर बाद बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि के कारण उनकी गेहूं, सरसों, आलू, गोभी, मिर्च, पालक,धनिया, मटर, खीरा सहित अन्य फसलों में भारी नुकसान हुआ है.