हिसार: हरियाणा में केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए तीनों विधेयकों को लेकर बवाल मचा हुआ है. प्रदेशभर के किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रदेशभर के किसानों ने रविवार को सांकेतिक धरने के तौर पर रोड जाम कर सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. साथ ही किसानों ने 25 अगस्त को भारत बंद का ऐलान किया.
हिसार में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर रोड जाम किया. ये किसान हिसार के मय्यड़ गांव के पास इकट्ठा हुए और रणनीति बना कर चक्का जाम किया. इस दौरान किसानों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. किसानों ने कहा कि अगर सरकार विधेयक वापस नहीं लेती तो बड़ा आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे.