हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार के मय्यड़ में किसानों ने किया रोड जाम - कृषि विधेयक रोड जाम हिसार

हिसार में किसानों ने सरकार की ओर से लाए गए तीनों विधेयकों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम किया. इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

farmers block road in hisar during protest against Agricultural ordinance
हिसार के मय्यड़ में किसानों ने किया रोड जाम

By

Published : Sep 20, 2020, 3:52 PM IST

हिसार: हरियाणा में केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए तीनों विधेयकों को लेकर बवाल मचा हुआ है. प्रदेशभर के किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रदेशभर के किसानों ने रविवार को सांकेतिक धरने के तौर पर रोड जाम कर सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. साथ ही किसानों ने 25 अगस्त को भारत बंद का ऐलान किया.

हिसार में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर रोड जाम किया. ये किसान हिसार के मय्यड़ गांव के पास इकट्ठा हुए और रणनीति बना कर चक्का जाम किया. इस दौरान किसानों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. किसानों ने कहा कि अगर सरकार विधेयक वापस नहीं लेती तो बड़ा आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे.

हिसार के मय्यड़ में किसानों ने किया रोड जाम

शांति व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर सरकार की ओर से भी चौकस इंतजाम किए गए. सभी रास्तों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई. गृह विभाग की ओर से पहले ही उपायुक्त और पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने को लेकर आदेश दिए गए थे. साथ ही प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों को भी तैयार रहने के लिए कहा गया था.

ये भी पढ़ें:-तीन विधेयकों के विरोध में गन्नौर में किसान करेंगे रोड जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details