हिसार:गेहूं की पेमेंट ना मिलने से हिसार के किसान और आढ़ती दोनों परेशान हैं. अधिकतर किसानों का गेहूं बिक चुका हैं, लेकिन उन्हें अभी तक एक पैसा भी नहीं मिला है. सरकार के रवैये के खिलाफ किसानों और आढ़तियों ने अनाज मंडी मार्केट में कमेटी के गेट के सामने रोष व्यक्त करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
किसानों ने खोला मोर्चा
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आढ़तियों ने सरकार पर आरोप लगाया कि एक निजी बैंक के जरिए किसानों का भुगतान किया जा रहा है. बैंकों की कार्यप्राणली के चलते ही किसानों के खातों में गेहूं की पेमेंट नहीं आ रही है. हांसी अनाज मंडी में करीब छह लाख क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है. किसानों का करीब 1.25 अरब रुपये बकाया है.
आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान राम अवतार ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी अधिकारी से अभी तक उनकी बातचीत नहीं हुई है. पूरे हरियाणा में गेहूं खरीद की पेमेंट नहीं आई है. कुछ पेमेंट आई थी जो चंडीगढ़ कॉपरेटिव बैंक के प्राइवेट खाते में चली गई. इसके बाद कोई पेमेंट नहीं हुई है.