हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डॉक्टर्स की हड़ताल से जनता बेहाल, देखिए हिसार के अस्पतालों का हाल

हरियाणा में डॉक्टर्स के हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ रहा है. मरीजों को बिना इलाज के ही वापस लौटना पड़ रहा है.

डॉक्टर्स की हड़ताल से जनता बेहाल, देखिए हिसार के अस्पतालों का हाल

By

Published : Jun 17, 2019, 4:06 PM IST

हिसार: डॉक्टर्स की हड़ताल का असर हिसार में भी देखने को मिल रहा है. हिसार में भी डॉक्टर्स एक दिन की हड़ताल पर चले गए है. जिस वजह से ओपीडी सहित स्वास्थ्य सेवाएं ठप पड़ चुकी है.

हिसार में भी दिखा हड़ताल का असर

बिना इलाज वापिस लौट रहे मरीज
अगर बात हिसार के नागरिक अस्पताल की करें, तो यहां भी हड़ताल की मार आम जनता पर पड़ रही है. यहां मरीजों के ओपीडी कार्ड तो बनाए जा रहे हैं, लेकिन अस्पताल में उन्हें देखने वाला कोई डॉक्टर नहीं है. दूर-दूर से इलाज कराने आ रहे मरीज को लौटना पड़ रहा है.

बिना इलाज ही लौटने को मजबूर मरीज

1 दिन की हड़ताल पर डॉक्टर
सिविल सर्जन डॉ. संजय दहिया ने बताया कि डॉक्टर्स की तरफ से उन्हें 1 दिन की हड़ताल का नोटिस मिला है, लेकिन इमरजेंसी सुविधाओं के साथ-साथ सभी आए हुए ओपीडी पेशेंट का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बारिश होने की वजह से अस्पताल में मरीजों की संख्या बेहद कम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details