हिसार: हरियाणा में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. 223 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जनता को अपनी ओर करने के लिए पार्टियां तेजी से चुनाव प्रचार कर रही हैं तो वही दूसरी तरफ इस चुनावी समर में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इस बार हिसार से निवर्तमान सांसद दुष्यंत चौटाला ने हिसार के तीन पूर्व सांसदों पर आरोप लगाए हैं. इन सांसदों में हरियाणा के पूर्व सीएम भजन लाल, उनके बेटे कुलदीप बिश्नोई और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश जेपी शामिल हैं.
दुष्यंत ने पूर्व 3 सांसदों को कठघरे में खड़ाकिया
दुष्यंत ने अपने से पहले हिसार के तीन सांसदों को कठघरे में खड़ा करते हुए उन पर सांसद निधि खर्च नहीं करने के आरोप लगाए हैं.
भजनलाल, कुलदीप बिश्नोई और जेपी ने नहीं किया सांसद निधि का पूरा इस्तेमाल -दुष्यंत दुष्यंत चौटाला ने आरोप लगाया है कि तीनों पूर्व सांसद अपने कार्यकाल में मंजूर सांसद निधि का पूरा इस्तेमाल नहीं कर पाए. उनके मुताबिक, उनसे पहले सांसद रहे कुलदीप बिश्नोई करीब 3 करोड़ रुपये खर्च नहीं कर पाए थे. वहीं कुलदीप बिश्नोई से पहले उनके पिता भजनलाल सांसद थे, जिन्होंने सांसद निधि की 21 लाख 31 हजार 972 रुपये की राशि खर्च नहीं की. भजनलाल से पहले जयप्रकाश जेपी हिसार से सांसद रहे और उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान करीब 24 लाख रुपये खर्च नहीं किए. पुरानी धनराशि कराई री-स्टोर- दुष्यंत
दुष्यंत ने कहा कि रिकॉर्ड के आधार पर उन्होंने लोकसभा सचिवालय से पुरानी धनराशि को फिर से री-स्टोर कराया और इसे अपने क्षेत्र के लिए ट्रांसफर कराया है. इसके साथ ही दुष्यंत ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में अलॉट हुई करीब 25 करोड़ की धनराशि के अलावा रि-स्टोर कराई करीब 3 करोड़ धनराशि का इस्तेमाल हिसार के विकास के लिए किया.
कुलदीप बिश्नोई और जयप्रकाश पर दुष्यंत ने लगाए आरोप सस्ती लोकप्रियता पाना चाहते हैं दुष्यंत-जेपी
दुष्यंत चौटाला के आरोप के बाद एक बार फिर राजनीति गरमा गई है. कुलदीप बिश्नोई और जेपी ने कहा कि दुष्यंत अब सस्ती लोकप्रियता के चक्कर में पड़कर मर्यादा भूल गए हैं और झूठ की राजनीति पर उतर आए हैं. दुष्यंत के वार पर पलटवार करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि खुद दुष्यंत अपने कार्यकाल में पौने चार करोड़ रुपये खर्च नहीं कर सके. वहीं दूसरी ओर जेपी ने कहा कि जिस सांसद के कार्यकाल में राशि मंजूर होती है, वो उसी के खाते में दर्ज मानी जाती है. दुष्यंत सस्ती लोकप्रियता के चक्कर में ऐसा कह रहे हैं.
हिसार संसदीय क्षेत्र में सांसद निधि के खर्च को लेकर मचे बवाल से सियासत गरमा गई है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है. फिलहाल इस सीट पर दुष्यंत चौटाला, कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई और बीजेपी के बृजेंद्र सिंह चुनाव मैदान में हैं.