हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार से दुष्यंत चौटाला ने भरा नामांकन, बाकी 3 सीटों पर रविवार को घोषणा - ajay chautala

लोकसभा सीटों पर बाकी बचे जेजेपी और आप के प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनके गठबंधन ने चार लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. उन्होंने बताया कि बाकी बची 3 सीटों पर भी रविवार तक घोषणा कर दी जाएगी.

दुष्यंत चौटाला जेजेपी नेता

By

Published : Apr 20, 2019, 5:55 PM IST

हिसारः जेजेपी और आम आदमी पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला ने हिसार लोकसभा से आज अपना नामांकन पत्र लघु सचिवालय में पहुंचकर दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ उनके पिता अजय चौटाला, डबवाली से विधायक मां नैना चौटाला भी मौजूद रहीं.

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए दुष्यंत चौटाला ने हिसार लोकसभा से अपनी जीत का दावा किया. वहीं जेजेपी और आम आदमी पार्टी के गठबंधन के सभी उम्मीदवारों की जीत का भी दावा किया. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनका गठबंधन युवाओं और महिलाओं की भागीदारी को ध्यान में रखकर किया गया है.

फरीदाबाद से जयहिंद लड़ेंगे चुनाव!
आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद को लेकर दुष्यंत ने कहा कि दोनों पार्टियों के साझेदारी से जयहिंद को फरीदाबाद या करनाल से लोकसभा टिकट दी जाएगी. वहीं जेजेपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन की चर्चा पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वो शुरू से ही इस बात को नकार चुके थे कि कांग्रेस के साथ जेजेपी कोई गठबंधन करेगी.

चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग- दुष्यंत
भाजपा के संगठन मंत्री सुरेश भट्ट द्वारा दिए गए विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जो लोग अभी से मरे हुए लोगों की वोट डालने की बात करते हैं तो वो चुनाव के दिन क्या-क्या नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी द्वारा चुनाव आयोग को शिकायत दी गई है और चुनाव आयोग से निवेदन है कि जल्द से जल्द कार्रवाई करें.

हिसार से दुष्यंत चौटाला ने ठोकी ताल

बीरेद्र सिंह का इस्तीफा मात्र दिखावा?
इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने बृजेंद्र सिंह और उनके पिता बीरेंद्र सिंह पर वंशवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीरेंद्र सिंह सिर्फ इस्तीफे का दिखावा कर रहे हैं और उन्होंने अपने बेटे को मैदान में उतारकर वंशवाद को जारी रखा है.

बीजेपी नेता लगा सकते हैं शर्त- जयहिंद
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने भी दुष्यंत चौटाला की एक लाख से अधिक वोटों की जीत का दावा किया. जयहिंद ने कहा कि अगर कोई बीजेपी का नेता दुष्यंत की जीत पर शर्त लगाना चाहता है तो वो एक लाख रुपए की शर्त लगा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details