हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डोभी गांव में डबल मर्डर से फैली सनसनी, 3 साल के बच्चे और महिला की हत्या - मामला दर्ज

जिले के गांव डोभी में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. गुरुवार एक को पुलिसकर्मी ने कुल्हाड़ी से मारकर अपनी पत्नी और तीन साल के बेटे की हत्या कर दी और शव को कमरे में बंद कर फरार हो गए. मृतक महिला के मायके वालों ने ससुरालवालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

double murder

By

Published : Jul 26, 2019, 7:04 PM IST

Updated : Jul 26, 2019, 7:13 PM IST

हिसार:डोभी गांव में गुरुवार को पुलिसकर्मी की पत्नी और बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. मृतका के सिर और गर्दन पर कुल्हाड़ी के वार के निशान मिले हैं. वहीं 3 साल के बेटे की छाती और गर्दन पर चोट के निशान थे.

ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज
हत्यारोपी मां-बेटे के शव को कमरे में बंद कर फरार हो गए. सूचना पर पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर पति साहब राम और जेठ सतबीर और ननद विनोद कुमारी और ननदोई सोनू के खिलाफ हत्या और साजिश का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

खून से लथपथ मिला बहन और भांजे का शव
सुनीता प्राइवेट स्कूल में टीचर थी. मृतका के भाई अजय ने बताया कि गुरुवार को मृतका के पति साहब राम ने उसके पिता को फोन कर सुनीता के घर से गायब होने की जानकारी दी. इसके बाद वह डोभी पहुंचे सतबीर के कमरे पर ताला लगा मिला. अजय ने सतबीर के कमरे का ताला तोड़ा तो वहां बहन और भांजे निखिल के शव फर्श पर खून से लथपथ पड़े मिले. शव के पास वारदात में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी रखी थी.

Last Updated : Jul 26, 2019, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details