हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में सनसनीखेज मर्डर, खेत में दौड़ाकर पति-पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या - हिसार कन्नो गांव में मर्डर

हरियाणा का हिसार जिला मंगलवार शाम उस समय दहल उठा जब कुछ लोगों ने एक दंपती को खेत में दौड़ाकर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. हत्या इतनी बेरहमी से की गई है कि सुनने वाले की रूह कांप जाये. इस डबल मर्डर (Double Murder in Hisar) की जो वजह सामने आ रही है वो और हैरान करने वाली है.

usband Wife Murder in Hisar
Double Murder in Hisar

By

Published : May 3, 2023, 7:09 AM IST

Updated : May 3, 2023, 10:20 AM IST

हिसार: हरियाणा के हिसार जिले में मंगलवार को एक सनसनीखेज डबल मर्डर की वारदात से पूरा जिला सन्न रह गया. अग्रोहा के कन्नो गांव में मंगलवार देर रात कुछ लोगों ने पति और पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. हत्या की खबर मिलते ही हिसार पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. वारदात के बाद से पूरे गांव में तनाव बना हुआ है. घटना के समय दोनों मृतक बाइक से दूध लेने जा रहे थे.

जानकारी के अनुसार मृतक महिला रेणू ने गांव के ही एक व्यक्ति रामचंद्र से अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था. रेनू की उम्र 35 साल थी और रामचंद्र की उम्र 36 साल. इससे पहले रेणू की शादी कन्नो गांव के रहने वाले जसबीर के साथ हुई थी. जसबीर से रेनू के दो बच्चे भी हैं. लेकिन बताया जा रहा है कि इस रिश्ते से वो खुश नहीं थी. दोनों के बीच अक्सर लड़ाई झगड़े होते थे. आखिरकार मनमुटाव और घरेलू कलह के चलते करीब एक साल पहले रेणू अपने पति जसबीर से अलग हो गई.

पहले पति से अलग होने के बाद 8 महीने पहले रेणू को अपने घर के सामने ही रहने वाले रामचंद्र से प्यार हो गया. इसके बाद उसने जसबीर से तलाक लेकर रामचंद्र से शादी कर ली. दोनों खेत में ही घर बनाकर रहने लगे. बताया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम दोनों बाइक पर सवार होकर दूध लेने के लिए जा रहे थे. उसी समय करीब 2 किलोमीटर आगे एक पिकअप गाड़ी में सवार 4 लोगों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.

टक्कर लगते ही दोनों पति पत्नी बाइक से नीचे गिर गए. हमलावरों ने पहले रेणू को कुल्हाड़ी से काटा. इसके बाद जब रामचंद्र खेत में भागने लगा तो उन लोगों ने उसे भी दौड़कर पकड़ लिया और उसकी भी कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. दोनों पति पत्नी की हत्या इतनी बेरहमी से की गई है कि उनके कई अंग शरीर से अलग हो गए और खेत में दूर पड़े हुए थे. घटना के बाद गाड़ी मौके पर छोड़कर चारों आरोपी फरार हो गए. डबल मर्डर सूचना मिलते ही गांव में हिसार पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे.

ये भी पढ़ें-पत्नी की हत्या के शक में नेवी का रिटायर्ड कुक गिरफ्तार, शव के टुकड़े करके लगाया था ठिकाने, फिल्मी अंदाज में गिरफ्तारी

Last Updated : May 3, 2023, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details