हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार लोकसभा सीट जो जीतेगा, वही विधानसभा में बनाएगा सरकारः दिग्विजय चौटाला - hisar

लोकसभा चुनाव में सभी पार्टियां दमखम दिखा रही हैं. इसी कड़ी में जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने हांसी के कई गावों का दौरा कर जनसभाएं की. उन्होंने कहा कि हिसार से लोकसभा सीट पर जो जीतेगा वही विधानसभा में सरकार बनाएगा.

हांसी में जनसभा को संबोधित करते दिग्विजय चौटाला

By

Published : Apr 18, 2019, 9:44 PM IST

Updated : Apr 19, 2019, 8:31 AM IST

हिसार: जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने हांसी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान रामायण गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय ने कहा कि हिसार लोकसभा सीट उत्तर भारत की सबसे हॉट सीट बन गई है. पूरे देश की नजर हिसार लोकसभा सीट पर टिकी हुई है.

दिग्विजय ने कहा कि सभी पार्टियों ने दुष्यंत चौटाला को हराने के लिए पूरा जोर लगा रखा है. बीजेपी ने भी दुष्यंत को हराने के लिए जातीय समीकरण को साधकर टिकट दी है, लेकिन सांसद दुष्यंत चौटाला ने पिछले पांच साल में जो क्षेत्र की आवाज संसद में उठाई है, उसे देखते हुए कोई उन्हें नहीं हरा सकता.

हांसी में जनसभा को संबोधित करते दिग्विजय चौटाला

आज का दौर सोशल मीडिया का है. एक क्लिक पर सांसद दुष्यंत चौटाला के पिछले पांच सालों के कार्यों का लेखा जोखा देखा जा सकता है, जबकि कुलदीप बिश्नोई के बारे में सोशल मीडिया पर सर्च करने पर कुछ नहीं मिलेगा. हिसार लोकसभा जीतने वाली पार्टी की ही सरकार आने वाले विधानसभा चुनाव में बनेगी.

दिग्विजय ने कहा कि ट्रैक्टर पर टोल टैक्स और लाइसेंस माफ करवाने का सांसद दुष्यंत चौटाला का काम सभी के बीच है. जिससे साफ जाहिर होता है कि जनता के मुद्दों को उठाने का काम दुष्यंत ने किया है. जेजेपी जनता के मुद्दों को उठाने में सबसे आगे रहेगी.

Last Updated : Apr 19, 2019, 8:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details