हिसार: हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा सोमवार को नारनौंद के किसान रेस्ट हाउस में पहुंचे. जहां उन्होंने हिसार में होने वाले पिछड़े वर्ग सम्मान समारोह में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने के लिए न्यौता दिया. इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने नारनौद पहुंचने पर रणबीर गंगवा का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया.
नारनौंद में रणबीर गंगवा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हर वर्ग के साथ-साथ पिछड़ा वर्ग की भलाई के लिए जो कार्य किए हैं वैसे पूर्व की किसी सरकार के कार्यकाल में नहीं हुए.
खट्टर सरकार मेरिट के आधार पर देती है नौकरी
नारनौंद पहुंचे रणबीर गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल मेरिट के आधार पर नौकरी देते हैं. उन्होंने कहा कि सीएम के इसी नीति के कारण ही आज गरीब परिवारों के मेधावी बच्चों का एचसीएस स्तर की नौकरियों में चयन हो रहा है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक रूप से भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछड़ा वर्ग को समुचित मान-सम्मान दिया है. इसलिए हमारा भी दायित्व है कि हम अधिक से अधिक संख्या में सम्मान सम्मेलन में पहुंच कर मुख्यमंत्री का स्वागत करें.