हरियाणा

haryana

By

Published : Dec 12, 2022, 5:12 PM IST

Updated : Dec 12, 2022, 10:44 PM IST

ETV Bharat / state

हिसार में पार्षद की पिटाई के बाद किसानों ने किया प्रदर्शन, टोल कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करवाने की मांग

हिसार लांधड़ी टोल (hisar landhri toll plaza) पर किसान नेता और वार्ड नंबर 11 के जिप पार्षद प्रतिनिधि को टोल पर पीटा गया. अब किसान और टोल प्रबंधन आमने-सामने (Farmers strike started in Hisar) डटे हैं. वहीं किसानों ने दोषी टोल कर्मियों के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है.

councilor-beating-case-in-hisar-landhri-toll
councilor-beating-case-in-hisar-landhri-toll

हिसार:हरियाणा में जिला हिसार लांधड़ी टोल (hisar landhri toll plaza) पर किसान नेता और वार्ड नंबर 11 के जिप पार्षद प्रतिनिधि को टोल पर पीटा गया. किसान और टोल प्रबंधन आमने-सामने डटे रहे. जिला पार्षद प्रतिनिधि संदीप धीरनवास से टोल टैक्स को लेकर कर्मियों से (councilor beaten up in hisar) विवाद हो गया था. मामला इतना ज्यादा बढ़ गया की कर्मियों ने मिलकर पार्षद प्रतिनिधि पर हमला कर दिया. उनको घायलावस्था में अग्रोहा मेडिकल भेजा गया है. जानकारी के अनुसार टोल टैक्स कर्मी को भी चोटें आई है. सूचना के बाद क्षेत्र के किसान टोल पर धरना देकर बैठ गए हैं. टोल को वाहनों के लिए फ्री करा दिया है.


विवाद का पूरा मामला:एक किसान नेता ने बताया कि संदीप धीरनवास चिकनवास गांव में उनसे मिलकर वापिस हिसार आ रहे थे. इस दौरान हिसार आते समय हिसार लांधड़ी टोल पर टोल कर्मियों से पर्ची कटवाने को लेकर उनकी बहस हो गई. किसानों का आरोप है कि बहस के दौरान टोलकर्मियों ने संदीप पर हमला (councilor beaten up in hisar) कर घायल कर दिया. इसमें उसे गंभीर चोटें आई और वे मौके पर बेसुध होकर गिर पड़े. हमले के समय की सीसीटीवी फुटेज भी गायब है.

हिसार में पार्षद की पिटाई का मामला, दोषी टोल कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करवाने की मांग

बाद में उनको इलाज के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. घटना के समय चोट लगने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. इस दौरान किसान नेता संदीप सिवाच को फोन किया गया था. सूचना मिलते ही टोल पर कुछ ही मिनटों में भारी संख्या मे किसान जमा हो गए. घटना की सूचना मिलते ही करीब 100-150 किसान लांधड़ी गांव के टोल पर जमा हो गए.वहीं किसानों ने धरना शुरू कर दिया है. इस दौरान किसानों ने टोल को फ्री कर दिया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

ये भी पढ़ें: गन्ना किसानों ने सरकार को चेताया, दाम नहीं बढ़ाने पर करेंगे मिलों की तालाबंदी

फ्री टोल के बारे में किसानों ने दी जानकारी:किसान नेता राजीव मलिक ने कहा कि हिसार के चारों टोल पर किसान नेताओं का टोल फ्री है. इसके लिए बाकायदा उनके कार्ड भी बनाए गए हैं. संदीप जब हिसार से चिकनवास गए तो उनसे टोल नही मांगा गया. लेकिन वापसी में रोक लिया गया. इस दौरान किसान नेताओं के लिए बनाए गए टोल आई कार्ड भी दिखाया लेकिन टोल कर्मियों ने पर्ची कटाने के लिए कहा. इस दौरान झगड़ा हो गया. वहीं किसान अब टोल कर्मियों पर केस दर्ज करने की मांग पर अड़े हैं और धरना प्रदर्शन (Farmers strike started in Hisar) जारी है. वहीं किसानों ने दोषी टोल कर्मियों के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: कैप्टन अजय यादव के बदले सुर! बोले- भूपेंद्र सिंह हुड्डा बड़े भाई, दीपेंद्र हुड्डा भतीजा

Last Updated : Dec 12, 2022, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details