हिसार: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार एससी-एसटी और ओबीसी समुदाय की सरकारी नौकरियों और प्रमोशन में आरक्षण खत्म करना चाहती है.
सरकार के खिलाफ 16 फरवरी को मोर्चा खोलेगी हरियाणा कांग्रेस
उन्होंने कहा कि आरक्षण खत्म करना इन समुदायों के हितों के साथ खिलवाड़ करने वाली बात है. जो भारत के संविधान के खिलाफ है. जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करेगी. बजरंग गर्ग ने कहा कि 16 फरवरी को पूरे हरियाणा में कांग्रेस पार्टी द्वारा हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ 16 फरवरी को मोर्चा खोलेगी हरियाणा कांग्रेस, देखें वीडियो 'केंद्र और प्रदेश सरकार ने लोगों को किया बेरोजगार'
कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार देश में रोजगार देने की बजाए लोगों को बेरोजगार करने पर तुली हुई है. जबकि देश में उद्योग धंधे बंद होने से लाखों लोग पहले ही बेरोजगार हो चुके हैं. ऊपर से सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमत में 144 रुपये की भारी-भरकम बढ़ोतरी करके जनता की जेबों में डाका डालने का काम किया है.
ये भी पढ़ें-पुलवामा हमले की बरसी पर बोले रणदीप सुरजेवाला, कहा- जांच रिपोर्ट पब्लिक करें अमित शाह
'सरकार ने बिगाड़ा रसोई का बजट'
बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने की बजाय लगातार जरूरत का सामान व खाद्य वस्तुओं में भारी-भरकम बढ़ोतरी करने में लगी हुई है. बजरंग गर्ग ने कहा कि रसोई गैस में भारी बढ़ोतरी करने से रसोई का बजट और बिगड़ जाएगा और आम जनता पर पहले से ज्यादा महंगाई का बोझ बढ़ेगा.
बजरंग गर्ग ने कहा कि अगर सरकार की यही गलत नीतियां रहीं तो गरीब आदमी दाल रोटी से भी वंचित हो जाएगा. देश में भारी-भरकम महंगाई होने के कारण देश की आम जनता में केंद्र व प्रदेश सरकार के प्रति बड़ी भारी नाराजगी है.