हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कुमारी शैलजा ने बैलगाड़ी पर चढ़कर बजाई थाली - हिसार महंगाई विरोध कांग्रेस प्रदर्शन

बढ़ती महंगाई और पेट्रोल/डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने हांसी में प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा ने बैलगाड़ी पर चढ़कर थाली बजाई और सरकार के खिलाफ विरोध जताया.

congress kumari selja
congress kumari selja

By

Published : Jul 7, 2021, 4:33 PM IST

हिसार:देश व प्रदेश में बढ़ती महंगाई के विरोध में बुधवार को हिसार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा की अगुवाई में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कुमारी शैलजा बैलगाड़ी पर बैठी और बैलगाड़ी पर गैस सिलेंडर व मिट्टी के चूल्हे को रखकर शहर में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन हांसी में जींद चौक से शुरू करके बड़सी गेट पर समाप्त किया. बड़सी गेट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा व कार्यकर्ताओं ने थाली बजाकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया.

सरकार पर बरसी कुमारी शैलजा

प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है. खाद्य पदार्थों जैसे दाल, तेल, रसोई गैस व अन्य घरेलू सामान सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमतों और पेट्रोल/डीजल की कीमतों में वृद्धि होने से आमजन में रोष है.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा ने महंगाई के विरोध में बैलगाड़ी पर चढ़कर बजाई थाली.

थाली और बर्तनों को बजाकर जताया विरोध

शैलजा ने कहा कि आज बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने ब्लॉक स्तर प्रदर्शन करते हुए थालियों और बर्तनों को बजाकर अपना विरोध दर्ज किया है. इसके अलावा 10 जुलाई को पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों और चौतरफा मूल्य वृद्धि के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए जिला स्तर पर साइकिल यात्रा आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें-सीएम खट्टर ने किसान नेताओं से क्यों कहा- जाकर पंजाब में चुनाव लड़ लो

इसी कड़ी में 15 जुलाई को पेट्रोल/डीजल की कीमतों में कमी की मांग को लेकर प्रदेश के सभी पेट्रोल पंपों पर आम जनता से हस्ताक्षर लिए जाएंगे. सरकार लगातार जरूरी चीजों के दाम बढ़ा रही है जिससे आमजन खासकर कि किसान का जीना दूभर हो गया है. इसलिए कांग्रेस जनता की आवाज उठाते हुए इसी तरह विरोध करती रहेगी.

ये भी पढ़ें-जेजेपी नेता ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मार्चा, कूड़े के ढेर पर बैठकर किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details