हिसार:हरियाणा में शीत लहर के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसका मुख्य कारण पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी है. हरियाणा में सर्द हवाएं चलने से सुबह और शाम को घर से निकलना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो राज्य में 17 दिसंबर तक मौसम आमतौर पर ठंडा रहने की संभावना है. इसके साथ ही उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलने से रात के तापमान में और गिरावट हो सकती है. इसके साथ ही रात के समय धुंध भी बढ़ेगी.
मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. मदन लाल खीचड़ ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण पिछले 5-6 दिनों से मौसम ठंडा बना हुआ है. इन हवाओं की वजह से वातावरण में नमी होने के कारण मौसम ठंडा देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाली 19 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ गुजरेगा. जिसके कारण 20 और 21 दिसबंर को आशंकित बादल छाए रहेंगे.