चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिसार के गांव खानपुर की 100 एकड़ जमीन पर पदमा योजना के तहत औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की घोषणा की है. इस योजना के शुरू होने से खानपुर और आसपास के गांवों में MSME इकाइयों को बढ़ावा मिलेगा और बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. योजना के तहत गांव खानपुर की पंचायत 100 एकड़ भूमि देने का प्रस्ताव देगी.
ये भी पढ़ें:Haryana DGP in Faridabad: डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा- हरियाणा पुलिस जल्द करेगी 'सेफ सिटी' परियोजना की शुरुआत, नशाखोरी पर भी लगेगी लगाम
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने गांव गुराना के लोगों की मांग पर गांव की तहसील को हांसी से बदल कर बरवाला करने और इस गांव का मार्केट कमेटी क्षेत्र भी बरवाला में शामिल करने की घोषणा की है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री हिसार में नारनौंद विधानसभा के गांव गुराना में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जनता की समस्याएं सुन रहे थे.
गांव में होगा विकास:मनोहर लाल ने गांव गुराना में पेयजल की समस्या को दूर करने, छोटूराम स्टेडियम में हॉल और चारदीवारी का निर्माण करने, गांव के प्राथमिक और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भूमि लेवल सुधार करने और स्कूलों में नये कमरे व हॉल का निर्माण करने, शिवधाम योजना के तहत श्मशान घाट में चारदीवारी, रास्ते और शेड का निर्माण करने, पानी की सप्लाई करने, गांव मसूदपुर में खरीद केंद्र बनाने, फिरनी के निर्माण और पानी निकासी करने, गांव डाटा में सामुदायिक केंद्र का निर्माण करने तथा सिसाय गांव की पेयजल आपूर्ति को भाखड़ा से जोड़ने की घोषणा की. इसके अलावा, गुराना से मसूदपुर सड़क निर्माण के लिए तीन करम के रास्ते को किसान द्वारा कलेक्टर रेट पर लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध कराने पर सड़क निर्माण की मंजूरी प्रदान की.
'युवाओं को दिया रोजगार': मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि साल 2014 में सरकार बनते ही एक नया सिस्टम विकसित किया. जिसके तहत कई अहम फैसले लिये गये हैं. लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है. सरकारी नौकरियों में भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार को बंद किया गया. योग्य युवाओं को नौकरियां भी सरकार की ओर से दी गई है. उन्होंने कहा कि गुराना गांव में भी 55 युवकों को सरकारी नौकरी योग्यता पर मिली है. इनके 10 केंद्र और 45 राज्य सरकार में भर्ती हुए हैं.
मुख्यमंत्री ने गांव गुराना में दो दिव्यांगों को बैटरी चालित वाहन दिये. मुख्यमंत्री ने वीरवार शाम को ही बरवाला के गांव बहबलपुर में दिव्यांगजनों को साधारण ट्राई साइकिल के स्थान पर बैटरी चालित वाहन देने की घोषणा की थी. हिसार में जनसंवाद कार्यक्रम में गांव के 10 बुजुर्गों को पेंशन बनाकर उन्हें कार्ड भी वितरित किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों का पांच लाख तक का इलाज मुफ्त करवाया जा रहा है. इस योजना के तहत गांव गुराना में 3290 कार्य बने हैं और 170 लोगों ने योजना के तहत 62 लाख रुपये का लाभ लिया है. मुख्यमंत्री ने गांव की दिव्या को जन्मदिन पर शुभकामनाएं और उपहार भी भेंट किया है.
ये भी पढ़ें:Haryana CM Viral Video: महिला ने मांगी फैक्ट्री, हरियाणा सीएम बोले- अगली बार चंद्रयान-4 में तुम्हे भेजूंगा, वीडियो वायरल