हिसार: वेतन ना मिलने के कारण आज एक बार फिर सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद कार्यालय में हरियाणा सरकार के खिलाफ धरना पर्दशन किया.कुछ कर्मचारी भूखहड़ताल पर भी बैठें हैंऔर वहीं हरियाणा सरकारके खिलाफ नारे बाजी कर अपना विरोध भी जता रहें हैं.
सफाई कर्मचारियों की हड़ताल शुरू, कहा- मांगे नहीं मानी तो अधिकारी को उनके दफ्तर में नही घुसने देंगे
हांसी में पिछले तीन महीनों से वेतन ना मिलने से खफा होकर एक बार फिर नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने अनश्चितकालिन हड़ताल कर दी है.
सफाई कर्मचारियों की हड़ताल शुरू
कर्मचारी प्रधान विकास कुमार ने बताया कि सभी कर्मचारियों को बेवजह ही परेशानकिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जब हमने उनसे वेतन की बात की तो कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि उनकी 8 दिन की सेलरी काटी जाएगी.
विकास ने कहा की एक तो सेलरी नही दे रहे, उपर से काटने की बात भी नगर परिषद अधिकारी कर रहें हैं. उन्होंने कहा की जब तक उनकी मांगे पूरी नही होती तब तक वो नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी को उनके दफ्तर में नही घुसने देंगे.