हिसार: हांसी में महिला एवं बाल संरक्षण अधिकारी ने 14 साल की किशोरी की शादी रुकवाई. हांसी की बोगा राम कॉलोनी में ये शादी हो रही थी. जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो वो महिला एवं बाल संरक्षण अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची. बारात के आने से पहले ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जब मौके पर पहुंचकर बाल संरक्षण अधिकारी और पुलिस ने टीम ने कागजों की जांच की तो दुल्हन नाबालिग निकली.
हरियाणा में बाल संरक्षण अधिकारी ने रुकवाई 14 वर्षीय किशोरी की शादी
हांसी की बोगा राम कॉलोनी में 14 साल की किशोरी की शादी करवाई जा रही थी. जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो वो महिला एवं बाल संरक्षण अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची.
Child Marriage Boga Ram Colony Hansi
ये भी पढ़ें- हरियाणा: चोरी के आरोप में युवक को 'थर्ड डिग्री', पेड़ पर उल्टा टांगा, बिजली के झटके दिए
पूछताछ करने पर नाबालिग की मां ने कहा कि गरीबी की वजह से वो किशोरी की शादी कर रही थी. फिलहाल पुलिस के दखल के बाद इस शादी को रुकवा दिया गया है. दूल्हे और दुल्हन के परिजनों से पुलिस की पूछताछ जारी है.