हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीरेंद्र सिंह ने दुष्यंत को बताया परिवार तोड़ने वाला आदमी

गुरुवार के दिन केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बिरेंदर सिंह ने नारनोंद हलके के गांव भकलाना, उगालन, मोहला, बड़छपर गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अबकी बार लोग मन बना चुके हैं की मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना है.

By

Published : Apr 26, 2019, 3:55 AM IST

बीरेंद्र सिंह और दुष्यंत चौटाला

हिसार: लोकसभा सीट के नारनौंद हलके के गांवों का दौरा करने निकले केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा की हरियाणा में मोदी की लहर है और हम 10 की 10 सीटें जीतेंगे. पत्रकारों से बात करते हुए चौधरी बिरेंदर सिंह ने कहा कि लोगों में उत्साह है. बीजेपी के जो हिसार से कैंडिडेट हैं वह तो पसंद है ही. साथ ही आम मतदाता यह सोच रहा है कि देश की बागडोर फिर से नरेंद्र मोदी के हाथ में सौंपी जाए.

'राष्ट्रीयता के नाम पर देंगे वोट'
चौधरी बिरेंदर सिंह ने कहा कि कई बार चुनाव की दिशा बदल जाती है. जब क्षेत्रवाद, जातिवाद या संप्रदायवाद पर चुनाव चला जाता है, लेकिन अब की बार लोगों ने एक नई सोच बना ली है कि हम राष्ट्रीयता के नाम पर वोट देंगे और मोदी के हाथ मजबूत करेंगे.

'बृजेंद्र सिंह चुनाव में सबसे आगे'
जब चौधरी बिरेंदर सिंह से पूछा गया कि हिसार में मुख्य मुकाबला किस-किस के बीच रहेगा तो उन्होंने कहा कि जेजेपी और कांग्रेस में दूसरे और तीसरे नंबर की लड़ाई चल रही है और बीजेपी प्रत्याशी बृजेन्द सिंह बहुत आगे है.

बीरेंद्र सिंह का दुष्यंत पर जुबानी हमला, देखें वीडियो

'दुष्यंत पर किया कटाक्ष'
वहीं चौधरी बिरेंदर सिंह ने दुष्यंत पर कटाक्ष करते हुए कहा की जिस दादा के पास पूरे जूते थे. उन जूतों को काट काट कर उन्होंने उसकी चप्पल बना दी है. साथ ही बोला कि अगले इलेक्शन तक तो इनकी चप्पल भी नहीं बचेगी. उन्होंने कहा कि परिवार को तोड़ने वाला आदमी कभी कामयाब नहीं होता. जब परिवार साथ हो तो उसी को कामयाबी मिलती है.

'कांग्रेसी टिकट नहीं लेना चाहते'
कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा की मैं कांग्रेस में था तो टिकट लेने वालों की लाइन लगी रहती थी, लेकिन अब कांग्रेस की टिकट धक्के से दी गई है. कांग्रेसी लेना नहीं चाहते थे और पार्टी उनको धक्के से लड़ाना चाहती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details