हिसारः भारत के विंग कमांडर अभिनंदन की पाकिस्तान से वतन वापसी पर स्थानीय सब्जी मंडी में लोगों ने लड्डू बांट कर खुशी मनाई. जाहिर है विंग कमांडर अभिनंदन का इंतजार पूरा देश पलके बिछाए कर रहा था.
अभिनंदन के वतन लौटने पर हांसी में जश्न का माहौल, सब्जी मंडी में बांटे गए लड्डू - विंग कमांडर
भारत के विंग कमांडर अभिनंदन की पाकिस्तान से वतन वापसी पर स्थानीय सब्जी मंडी में लोगों ने लड्डू बांट कर खुशी मनाई.
ऐसेमें हर कोई अपने-अपने तरीके से जश्न मना कर अपनी खुशी जाहिर कर रहा है. ऐसा ही कुछ नजारा हिसार के हांसी में भी देखने को मिला. जहां सब्जी मंडी में लोगों ने अभिनंदन के जज्बे को सलाम किया. भाजपा नेता राजेश ठकराल ने बताया कि ये भारत के प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ही संभाव हुआ.
उन्होंने कहा कि वीर के वापिस लौटाने से पूरे देशवासियों में खुशी की लहर है. इसी खुशी को लेकर यहां लड्डू बांटे गए. वहीं पूर्व पार्षद रिंकू सैनी ने इस घटना को पाकिस्तान की हार और हिंदुस्तान की जीत बताया है.