हिसार: वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने शुक्रवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल बिजनेस कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. कैप्टन अभिमन्यु ने कांग्रेस की आर्थिक नीति का विरोध करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में गैर जिम्मेदाराना ढंग से लोगों को लोन बांटे गए.
'कांग्रेस कार्यकाल में गलत तरीके से दिए गए 35 लाख करोड़ के लोन' - कांग्रेस
शुक्रवार को हिसार में कैप्टन अभिमन्यु कांग्रेस पर खूब बरसे. कैप्टन ने देश में बढ़ते एनपीए का सारा दोष कांग्रेस पर डाल दिया. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर ये भी आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में अवैध तरीके से बड़े उद्योगपतियों को लोन दिया गया.
वित्त मंत्री यहीं नहीं रुके आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में सिर्फ 6 साल में 35 लाख करोड़ रुपए के लोन दिए गए, जिसका परिणाम आज देश भुगत रहा है. साथ ही अपनी आर्थिक नीति की सरहाना करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने बैंकिंग व्यवस्था को मजबूत किया है. उन्होंने कहा कि गलत तरीके लोन लेने वाले उद्योग एनपीए हो रहे हैं.
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य उद्योग बंद करना बिल्कुल नहीं है बल्कि सरकार ने तो इनसोल्वेंसी और दिवालापन कोड को मजबूत किया है, जिससे डूबने की राह पर बढ़ रहे उद्योगों को अगर हो सके तो बचाया जा सके.