हिसार: हैदराबाद और उन्नाव गैंगरेप मामले से देशभर में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. हरियाणा से लेकर दिल्ली तक जोरदार प्रदर्शन हो रहे हैं. सभी लोग एक सुर में बलात्कारियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. हांसी पहुंचे पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बढ़ रहे महिला अपराधों पर चिंता जताई.
हांसी में कार्यकर्ताओं से मिले कैप्टन अभिमन्यु
हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री शनिवार को हांसी में जनता से रूबरू हुए. इस बीच उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर ना सिर्फ उनका हालचाल जाना, बल्कि जनसमस्याएं भी सुनी. कैप्टन अभिमन्यु ने इसी बीच पत्रकारों से बातचीत में हैदरबाद में दिशा के साथ हुए गैंगरेप और फिर पुलिस के एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया दी.
'हैदराबाद पुलिस ने किया सराहनीय काम'
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि जो हैदराबाद पुलिस ने किया वो परिस्थितियों के अनुसार किया. हैदराबाद पुलिस ने सराहनीय काम किया है. कैप्टन ने कहा कि इस पूरे प्रकरण के बाद अब हिंदुस्तान में ऐसे कांड ना हो, इसे लेकर अपराधियों के मन में खौफ बैठेगा.