हिसार: नारनौंद हलके में पहुंचे वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया.
विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी 1987 का रिकॉर्ड भी तोड़ेगी- कैप्टन अभिमन्यु - HARYANA NEWS
जीत का दावा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि उन्हें यकीन है कि बीजेपी ना सिर्फ विधानसभा चुनाव जीतेगी, बल्कि 1987 के रिकॉर्ड भी तोड़ेगी.
1987 का रिकॉर्ड तोड़ेगी बीजेपी-वित्त मंत्री
वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि पूरे देश में जनता ने बीजेपी को अपना समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी मजबूती से लड़ेगी. जीत का दावा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि उन्हें यकीन है कि बीजेपी ना सिर्फ विधानसभा चुनाव जीतेगी, बल्कि 1987 के रिकॉर्ड को भी तोड़ेगी.
जल्द मिलेगा रेलवे लाइन का तोहफा
वित्त मंत्री ने कहा कि आने वाले वक्त में नाननौल हलके को 24 घंटे बिजली दी जाएगी. साथ ही युवाओं को रोजगार देने के लिए क्षेत्र में उद्योग लगाए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जींद से हांसी रेलवे लाइन को मंजूरी मिल चुकी है. जल्द ही नारनौल को रेलवे लाइन का तोहफा भी दिया जाएगा.