हिसारः गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए हिसार लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह ने कहा कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से प्रभावित है. उनकी मानें तो बीजेपी के हर उम्मीदवार को जनता मोदी के नाम पर वोट देगी.
बीजेपी उम्मीदवारों को पीएम मोदी के नाम पर मिल रहे हैं वोट- बृजेंद्र सिंह - हिसार
हिसार लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता पीएम मोदी के नाम पर बीजेपी उम्मीदवारों को वोट दे रही है.
बीजेपी उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह
इस दौरान उन्होंने इशारों ही इशारों में जेजेपी नेता और हिसार लोकसभा क्षेत्र से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इससे पहले हिसार लोकसभा चुनाव में जातीय समीकरण से वोट हासिल किए गए. उन्होंने कहा कि नेताओं ने अपनी राजनीतिक रोटियों को सेकने के लिए जनता का इस्तेमाल किया है.