हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में नागरिकता संशोधन कानून के बारे में बताने डोर टू डोर जा रहे बीजेपी नेता - सीएए बीजेपी का राष्ट्रव्यापी अभियान

बीजेपी की ओर से देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए डोर डू डोर अभियान चलाया जा रहा है. हिसार सांसद बृजेंद्र सिंह ने डोर टू डोर जाकर लोगों को जागरुक किया.

hisar bjp door to door campaign
hisar bjp door to door campaign

By

Published : Jan 5, 2020, 7:57 PM IST

हिसार: सांसद बृजेंद्र सिंह, विधायक कमल गुप्ता और जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पूनिया ने हिसार में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में डोर टू डोर अभियान की शुरुआत की है. जिसमें बीजेपी सीएए को लेकर डोर टू डोर अभियान के तहत अपना पक्ष रख रही है. ये अभियान आगामी 15 जनवरी तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में चलाया जाएगा.

बीजेपी का राष्ट्रव्यापी अभियान

अभियान के तहत टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल देकर अभियान से जुड़ा जा सकता है. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि विपक्ष जनता को भ्रमित करने का काम कर रहा है और सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया जा रहा है. विधायक कमल गुप्ता ने कहा कि पूर्व की सरकार घुसपैठियों को देश का नागरिक बनाने का काम करती थी, परंतु अब बीजेपी सरकार ऐसा नहीं होने देगी.

हिसार में नागरिकता संशोधन कानून के बारे में बताने डोर टू डोर जा रहे बीजेपी नेता

इस दौरान सांसद बृजेंद्र सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सीएए की जानकारी लोगों को देने के लिए बीजेपी की तरफ से राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया गया है. विपक्ष के लोग जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं.

इन देशों के प्रताड़ित नागरिकों को मिलेगी नागरिकता

जबकि यदि कोई व्यक्ति इस एक्ट को पढ़ेगा तो वो साधारण है कि 3 देश अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के जिन लोगों ने धार्मिक प्रताड़ना से ग्रस्त होकर भारत में शरण ली है. उनको कम समय में नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान है.

बीजेपी का डोर टू डोर प्रोग्राम

विपक्ष की ओर से जो दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है. इस एक्ट के पक्ष में पूर्ण जानकारी देने के लिए उनके द्वारा डोर टू डोर कर प्रचार किया जा रहा है. इस प्रकार के अभियान से पूर्ण रूप से फर्क पड़ेगा और लोग जागरूक होंगे.

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को झेलनी पड़ रही प्रताड़ना

पाकिस्तान के ननकाना साहिब की घटना पर बोलते हुए कहा कि ये घटना साफ तौर पर दिखाती है कि किस प्रकार अल्पसंख्यकों को वहां पर प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है. बता दें कि कुछ कट्टरपंथी मुस्लिमों ने पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमला कर दिया था. जिसके बाद लगातार उसकी निंदा की जा रही है.

ये भी पढ़ें:- बुजुर्ग पेंशन में 250 रुपये की बढोत्तरी पर भूपेंद्र हुड्डा का तंज, कहा- 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया'

टोल फ्री नंबर से जुड़ सकते हैं लोग

वहीं हिसार के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पूनिया ने कहा कि आने वाले 10 दिन में नागरिकता संशोधन एक्ट के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसके लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है. टोल फ्री नंबर पर लोग मिस कॉल देकर अभियान से जुड़ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details