हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में शुरू हुआ बायोफ्यूल प्लांट, अब बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार - Haryana News

विजय सापला ने कहा कि बायोफ्यूल प्लांट पंजाब में भी लगाए जाने चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में गोबर का निपटारा करने के साथ-साथ उसे साफ-सुथरे इंजन के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सके.

विजय सापला, राज्य मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता

By

Published : Mar 2, 2019, 3:10 AM IST

Updated : Mar 2, 2019, 4:24 AM IST

हिसार: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री विजय सापला शुक्रवार को हिसार पहुंचे. जहां उन्होंने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लगाए गए बायोफ्यूल प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की निंदा भी की.


विजय सापला ने कहा कि बायोफ्यूल प्लांट पंजाब में भी लगाए जाने चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में गोबर का निपटारा करने के साथ-साथ उसे साफ-सुथरे इंजन के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सके.

वीडियो


आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए उन्होंने कहा कि यह पार्टी संगठन का फैसला होगा कि वो किसे चुनाव लड़वाती है. उन्होंने कहा कि वे केवल समाज सेवा के लिए राजनीति में आए हैं पार्टी में रहकर अपनी जिम्मेदारियां निभाते रहेंगे.


वहीं बायोफ्यूल प्लांट प्रोजेक्ट की शुरुआत करने वाले अशोक गोयल मंगलीवाला ने कहा कि यह बायोफ्यूल प्लांट गांव को स्वच्छ बनाने के लिए उनका एक पायलट प्रोजेक्ट है जो सफल रहा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गांव को स्वच्छ बनाने के लिए कई ऐसे प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे. इससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.

Last Updated : Mar 2, 2019, 4:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details