हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: बीड़ी की दुकान पर शराब के ठेकों से लंबी लाइन - हिसार में बीड़ी सिगरेट शॉप

एक तरफ जहां शराब के ठेकोंके सामने लंबी कतारें लगी हुई है तो वहीं बीड़ी की बिक्री की इजाजत मिलते ही बिड़ी विक्रेताओं की दुकानों के सामने भी लंबी लाइनें लग गई.

bidi-cigarette shop opened in hansi
बीड़ी-सिगरेट की दुकान पर लगी भीड़

By

Published : May 8, 2020, 3:01 PM IST

हिसार:जिले के हांसी के बाजार में एक बीड़ी विक्रेता की दुकान पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मार्केट में भीड़ होने की सूचना मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंचे. पुलिस ने लोगों को शारीरिक दूरी के साथ लाइन में खड़ा कर दिया. कुछ ही देर में लोगों की लंबी लाइन दुकान के आगे लग गई. महिलाओं की भी लंबी लाइन यहां देखने को मिली.

बीड़ी बेच सकते हैं पान मसाला नहीं

एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि सदर बाजार में एक दुकान पर बीड़ी खरीदने वालों की भीड़ लगी हुई थी. पुलिस कर्मचारियों को मार्केट में व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं. बीड़ी बेचने की इजाजत है, लेकिन तय नियमों की पालना करनी होगी. पान-मसाला और गुटखा बेचने पर पूरी तरह बैन है.

क्लिक कर देखिए रिपोर्ट

पढ़ें- अवैध शराब तस्करी: जब 'गब्बर' हार्ड तो आबकारी विभाग संभाल रहे दुष्यंत सॉफ्ट क्यों ?

शराब के ठेके भी खुले

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण लागू है. शुरुआती दो फेज में शराब के ठेके बंद हो गए थे. कई राज्यों में लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब के ठेकों को खोलना शुरू कर दिया गया. बुधवार को हरियाणा सरकार ने भी शराब और बियर पर कोरोना सेस लगाकर प्रदेश में ठेके खोल दिए. प्रदेश के कई जिलों में जैसे ही शराब के ठेके खुलने की सूचना लोगों को लगी तो वहां 7 बजे से ही ग्राहकों का हुजूम उमड़ना शुरू हो चुका था. बुधवार को ठेकों में शराब का स्टॉक न होने की वजह से 12 बजे तक शराब की बिक्री शुरू हो पाई. लेकिन गुरुवार को सुबह 7 बजे सब ठेके खुल चुके थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details