हिसारःजिले में भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. हिसार में लगभग सभी नेशनल हाईवे पर जाम लगा है और किसान धरने पर बैठे हुए हैं. हिसार से चंडीगढ़ की तरफ नेशनल हाईवे पर सरसोद गांव और सूरेवाला चौक पर जाम है. हिसार से दिल्ली की नेशनल हाईवे पर मय्यड़ गांव में जाम कर नेशनल हाईवे को रोका गया है. वहीं हिसार से राजस्थान को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर हिसार शहर के बाहरी तरफ वाले नाके पर जाम लगाकर रास्ता बंद किया गया है.
वहीं शहर में भी कई जगह पर धरने प्रदर्शन चल रहे हैं. हालांकि हिसार के बाजारों में बंद का असर बेहद कम देखने को मिल रहा है. बाजारों में सिर्फ 20 प्रतिशत दुकानें ही बंद नजर आ रही हैं और बाकी बाजार खुला हुआ है. इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सभी बाजारों और मुख्य रास्तों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कोई भी आंदोलनकारी दुकानों को जबरदस्ती बंद करवाने की कोशिश ना करें.