हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'मनोहर सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ी बेरोजगारी' - Bajrang Das Garg Haryana government target

एक बार फिर बजरंग दास गर्ग ने हरियाणा सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा हरियाणा में सरकार की गलत नीतियों के कारण बेरोजगारी बढ़ी है.

Bajrang Das Garg target haryana Government over Unemployment
Bajrang Das Garg target haryana Government over Unemployment

By

Published : Oct 25, 2020, 9:05 PM IST

हिसार: हरियाणा व्यापार मंडल के प्रधान बजरंग दास गर्ग ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते हरियाणा में बेरोजगारी बढ़ी है. गर्ग ने कहा कि हरियाणा में आज 60 फीसदी से ज्यादा व्यापार खत्म हो चुका है. लाखों लोग हरियाणा में बेरोजगार हो चुके हैं.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा की जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं. ये शब्द हरियाणा व्यापार मंडल के प्रधान बजरंग दास गर्ग ने अपने निवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए की है.

बजरंग दास गर्ग ने हरियाणा सरकार पर तीखा हमला बोला है, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की गलत नीतियों के कारण आज उद्योग खत्म होने के कगार पर हैं. उन्होंने कहा कि 60 फीसदी से ज्यादा उद्योग आज बंद हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि लाखों लोग उद्योग बंद होने से बेरोजगार हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री लोगों को बरगलाने के लिए ये कह रहे हैं कि 75 फीसदी युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब हरियाणा में नई उद्योग स्थापित नहीं होंगे तो कैसे युवाओं को रोजगार कैसे मिलेगा.

ये भी पढ़ें- शाहाबाद में सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को कार ने कुचला

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पहले उन लोगों को रोजगार दें. जिनका रोजगार सरकार की गलत नीतियों के कारण छिन गया है. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा बेरोजगारी में और अपराध में नंबर वन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details