हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में बाबा श्याम का भव्य दरबार, दक्षिण भारत की स्थापत्य कला का लगेगा पंडाल

12वां भव्य श्री श्याम वंदना महोत्सव एवं भक्त मेले का आयोजन 22 दिसंबर हिसार में किया जाएगा. इस बार श्री श्याम का दरबार भारत के दक्षिण राज्यों की छवि से सजेगा.

baba shyam 12fth festival in hisar
baba shyam 12fth festival in hisar

By

Published : Dec 22, 2019, 9:31 AM IST

हिसार: जय श्री श्याम मंडल की तरफ से 12वां भव्य श्री श्याम वंदना महोत्सव एवं भक्त मेला का आयोजन 22 दिसंबर रविवार से किया जा रहा है. इस संबंध में शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए मंडल के प्रधान हुनेश्वर गोस्वामी ने बताया कि अग्रसेन भवन के सामने गवर्नमेंट कॉलेज में सुबह 10 बजे से अनिश्चितकाल तक आयोजित किया जाएगा.

इस बार के आयोजन में मुख्य आकर्षण का केंद्र दक्षिण भारत की स्थापत्य कला का पंडाल रहेगा. देश के कई क्षेत्रों से कलाकार आकर बाबा का गुणगान करेंगे. फाल्गुन मेले में खाटू श्याम में खेले जाने वाली होली की छठा बिखरेगी.

हिसार में लगेगा बाबा श्याम का भव्य दरबार, देखें वीडियो

मंच संचालन में म्युजिक ग्रुप

मंच का संचालन दिल्ली के अमित भोला करेंगे और श्याम भजनों की सुर ताल दिल्ली का कानूड़ा म्यूजिकल ग्रुप देगा. इस कार्यक्रम में श्याम भक्ति की ऐसी छठा बिखरेगी कि हिसार के साथ देशभर से आने वाले सभी भक्त मंत्र मुग्ध होकर झूमने पर मजबूर हो जाएंगे.

श्री खाटू श्याम की पूजा अर्चना

गोस्वामी के अनुसार कलयुग के प्रभाव के साथ-साथ श्री श्याम के भक्तों का मेला भी बढ़ता जा रहा है. भगवान श्रीकृष्ण के आशीर्वाद से वीर बर्बरीक को श्री खाटू श्याम के रूप में पूजा जा रहा है. आने वाले समय में उनका प्रभाव बढ़ता जाएगा.

बीड़ बबरान में भव्य श्री श्याम मंदिर निर्माण के लिए समाज प्रतिबद्ध है. सरकार से मंदिर की जगह समाज के नाम करने को लेकर कई बार मांग की गयी है. इसको लेकर समाज का प्रयास आगे भी जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें:- फरीदाबाद के इस युवक ने तैयार की दृष्टिकोण एप, मुसीबत में ऐसे करेगी मदद

मेले में आकर्षक वस्तुएं

श्री श्याम वंदना महोत्सव में इस बार चूरमे का प्रसाद, फूलों का अनोखा शृंगार, पंच मेवा, छप्पन भोग, 51 अखंड ज्योत, करमा बाई का खिचड़ा, कंदमूल एवं पान प्रसाद आदि आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details