ETV Bharat / state

फरीदाबाद के इस युवक ने तैयार की दृष्टिकोण एप, मुसीबत में ऐसे करेगी मदद - hemant chauhan drishtikon app

फरीदाबाद के हेमंत चौहान ने एक दृष्टिकोण नाम की एप्लिकेशन तैयार की है. इस ऐप के जरिए मुसीबत में पड़ा व्यक्ति तुरंत 10 लोगों को संदेश भेज सकता है. वहीं ऐप में और भी कई तरह की खासियत हैं.

hemant chauhan developed a drishtikon app
hemant chauhan developed a drishtikon app
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 9:37 PM IST

फरीदाबाद: खतरे और मुसीबत में फंसे हुए लोगो की मदद करने के लिए फरीदाबाद के एक युवक ने खास मोबाइल ऐप का निर्माण किया है. सेक्टर -19 के रहने वाले हेमंत चौहान नाम के युवक ने दृष्टिकोण नाम की एप्लिकेशन बनाई है. जिसे बनाने में उसको एक साल का वक्त लग गया.

10 लोगों को दे सकते हैं मुसीबत की जानकारी
हेमंत चौहान का दावा है की खतरे की स्थिति में फंसे हुए लोगों को ये ऐप सेफ फील करवाएगी. अगर कोई अनसेफ माहौल में हो तो वो दृष्टिकोण मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने दस परिचित लोगों को सूचना दे सकता है की वो मुसीबत में है.

फरीदाबाद के इस युवक ने तैयार की शानदार एप, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- CAA पर अभिनेत्री परिणीति के ट्वीट के बाद हरियाणा में क्यों मचा बवाल, जानें पूरा सच

ऐप में पुलिस और इमरजेंसी सेवा के भी नंबर
वहीं ऐप मुसीबत में फंसे व्यक्ति की लोकेशन भी उन दस नंबर पर सेंड कर देगा. दृष्टिकोण ऐप के माध्यम से पुलिस स्टेशन से लेकर किसी भी एमरजेंसी सेवा के नंबर्स भी इस ऐप में दी गई है. जिसपर कॉल करके वो मदद ले सकेंगे.

'ये एप मील का पत्थर साबित होगी'
ये सब जानकारी दृष्टिकोण ऐप बनाने वाले युवक हेमंत चौहान ने एक प्रेसवार्ता करके पत्रकारों को दी. हेमंत का कहना है की इस ऐप को और बेहतर बनाने के लिए पुलिस प्रशासन से भी भी संपर्क किया जा रहा है जिसके बाद ये ऐप एक मील का पत्थर साबित होगी.

'एप ऑनलाइन और ऑफलाइन भी वर्क करती है'
हालांकि, इस तरह की और भी ऐप प्ले स्टोर में पहले से है, लेकिन किसी भी ऐप में पांच से जायदा नंबर शामिल नहीं हो सकते. वहीं अब दृष्टिकोण ऐप दस लोग शामिल करती है. इस ऐस की खास बात ये है कि ऑनलाइन और ऑफलाइन भी वर्क करती है. अब देखना होगा की इस ऐप के माध्यम से आने वाले समय में लोगों को कितना सेफ फील हो पाता है.

फरीदाबाद: खतरे और मुसीबत में फंसे हुए लोगो की मदद करने के लिए फरीदाबाद के एक युवक ने खास मोबाइल ऐप का निर्माण किया है. सेक्टर -19 के रहने वाले हेमंत चौहान नाम के युवक ने दृष्टिकोण नाम की एप्लिकेशन बनाई है. जिसे बनाने में उसको एक साल का वक्त लग गया.

10 लोगों को दे सकते हैं मुसीबत की जानकारी
हेमंत चौहान का दावा है की खतरे की स्थिति में फंसे हुए लोगों को ये ऐप सेफ फील करवाएगी. अगर कोई अनसेफ माहौल में हो तो वो दृष्टिकोण मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने दस परिचित लोगों को सूचना दे सकता है की वो मुसीबत में है.

फरीदाबाद के इस युवक ने तैयार की शानदार एप, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- CAA पर अभिनेत्री परिणीति के ट्वीट के बाद हरियाणा में क्यों मचा बवाल, जानें पूरा सच

ऐप में पुलिस और इमरजेंसी सेवा के भी नंबर
वहीं ऐप मुसीबत में फंसे व्यक्ति की लोकेशन भी उन दस नंबर पर सेंड कर देगा. दृष्टिकोण ऐप के माध्यम से पुलिस स्टेशन से लेकर किसी भी एमरजेंसी सेवा के नंबर्स भी इस ऐप में दी गई है. जिसपर कॉल करके वो मदद ले सकेंगे.

'ये एप मील का पत्थर साबित होगी'
ये सब जानकारी दृष्टिकोण ऐप बनाने वाले युवक हेमंत चौहान ने एक प्रेसवार्ता करके पत्रकारों को दी. हेमंत का कहना है की इस ऐप को और बेहतर बनाने के लिए पुलिस प्रशासन से भी भी संपर्क किया जा रहा है जिसके बाद ये ऐप एक मील का पत्थर साबित होगी.

'एप ऑनलाइन और ऑफलाइन भी वर्क करती है'
हालांकि, इस तरह की और भी ऐप प्ले स्टोर में पहले से है, लेकिन किसी भी ऐप में पांच से जायदा नंबर शामिल नहीं हो सकते. वहीं अब दृष्टिकोण ऐप दस लोग शामिल करती है. इस ऐस की खास बात ये है कि ऑनलाइन और ऑफलाइन भी वर्क करती है. अब देखना होगा की इस ऐप के माध्यम से आने वाले समय में लोगों को कितना सेफ फील हो पाता है.

Intro:एंकर - खतरे और मुसीबत में फंसे हुए लोगो की मदद करने के लिए एक ख़ास मोबाइल ऐप का निर्माण फरीदाबाद के एक युवक ने किया है। सेक्टर 19 के रहने वाले हेमंत चौहान नाम के युवक ने दृष्टिकोण नाम की एपक्लिकेशन बनाई है. जिसे बनाने में उसको एक साल का वक़्त लग गया। हेमंत चौहान का दावा है की खतरे की स्तिथि में फंसे हुए लोगो को यह ऐप सेफ फील करवाएगी। यदि कोई अनसेफ माहौल में हो तो वह दृष्टिकोण मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने दस परिचित लोगो को सूचना दे सकता है की आप मुसीबत में है वहीँ ऐप मुसीबत में फँसे व्यक्ति की लोकेशन भी उक्त दस नंबर पर सेंड कर देगा। दृष्टिकोण ऐप के माध्यम से पुलिस स्टेशन से लेकर किसी भी एमरजेंसी सेवा के नंबर्स भी इस ऐप में दी गयी है जिसे एक क्लिक करके कॉल करके वह मदद ले सकेंगे। यह सब जानकारी दृष्टिकोण ऐप बनाने वाले युवक हेमंत चौहान ने एक प्रेससवार्ता करके पत्रकारों को दी। हेमंत का कहना है की इस ऐप को और बेहतर बनाने के लिए पुलिस प्रशासन से भी भी संपर्क किया जा रहा है जिसके बाद यह ऐप एक मील का पत्थर साबित होगी।
Body:वीओ : जहाँ देशभर में महिलाओ की सुरक्षा को लेकर आज बहुत बड़ा सवाल उठ रहा है वहीँ इसी बात की चिंता फरीदाबाद के हेमंत चौहान के नाम के युवक को हुई और उसने एक साल की कड़ी मेहनत से एक ऐसी ऐप डेवलप की जिसके माध्यम से लोग अनसेफ माहौल में भी सेफ फील कर सके। दिखाई दे रहा यह नज़ारा फरीदाबाद के सेक्टर 19 का है जहाँ पर लोग हेमंत नाम के इस युवक का स्वागत करते दिखाई दे रहे है क्योकि उनके इलाके के इस युवक ने मुसीबत में फंसे हुए लोगो के लिए एक ख़ास मोबाइल एप्लिकेशन का दृष्टिकोण का निर्माण किया है। दृष्टिकोण ऐप के बारे में युवक हेमंत चौहान ने पत्रकारों को प्रेसवार्ता करके जानकारी दी.

हाल ही में डीएवी सेट्यूरी कालेज से पास आउट होकर ग्रेजुएट हुए युवक हेमंत चौहान ने पत्रकारों को बताया की लोगो को खतरे की स्तिथि में भी सेफ फील करवाने और उन्हें सुरक्षा देने की ऐप को बनाया है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से भी एक दम फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है और दृष्टिकोण ऐप को डाउनलोड करने के बाद दस परिचित व्यक्तियों के नंबर शामिल किये जा सकते है। ऐप के इस्तेमाल करने के बारे में बताते हुए हेमंत ने कहा की इस ऐप को एक क्लिक से ओपन करके आप अपने दस परिचितों को सूचना दे सकते है की आप खतरे की स्तिथि में है वहीँ ऐप आपकी लोकेशन के भी उक्त दस नंबर के साथ भेजेगी वहीँ एक सायरन भी उन दस नंबर पर बजाएगी की आप उनसे मदद मांग रहे है। जिसके लिए अन्य दस लोगो को भी यह ऐप अपने फोन में डाउनलोड करके लोग इन करनी पड़ेगी। वहीँ अगर खतरे में पड़े हुए व्यक्ति को पांच किलोमीटर के अंदर पुलिस स्टेशन , हॉस्पिटल या एम्बुलेंस सर्विस चाहिए तो वह नंबर भी ऐप में दिए गए है। हेमंत ने बताया की ऑनलाइन के अलावा यदि दस लोगो में से जो लोग इंटरनेट किन्ही कारणों से बंद रखते है तो यह ऐप ऑफलाइन होने पर भी sms सेंड करके लोकेशन का लिंक भेज देगा। हेमंत का दावा है की इस ऐप को बनाय हुए उसे एक साल हो गया है लेकिन इसका सही इस्तेमाल लोगो ने करीब दो महीनो से शुरू किया है और कई लोगो ने इसका इस्तेमाल करके अपने आप को सेफ भी किया है। वहीँ अब वह पुलिस प्रशासन से मिलकर इस ऐप को और भी पुख्ता बनाएंगे ताकि इसे इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अपने आप को पूरी तरह सुरक्षित फील कर सके।

बाइट : हेमंत चौहान - दृष्टिकोण ऐप बनाने वाला युवक

वीओ : हालांकि इस तरह की और भी ऐप प्ले स्टोर में पहले से है लेकिन किसी भी ऐप में पांच से जायदा नंबर शामिल नहीं हो सकते वहीँ अब दृष्टिकोण ऐप दस लोग शामिल करती है वहीँ ऑनलाइन और ऑफलाइन भी वर्क करती है। अब देखना होगा की इस ऐप के माध्यम से आने वाले समय में लोगो को कितना सेफ फील हो पाता है यह तो आने वाला समय बताएगा।
Conclusion:hr_far_02_safety_app_vis_bite_7203403
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.