हिसार:मंगलवार रात नकाबपोश बदमाशों ने गैस एजेंसी रोड पर स्थित आंध्रा बैंक के एटीएम को तोड़ने की कोशिश की. इसी दौरान एटीएम में चोरी को लेकर पुलिस थाने में 100 नंबर पर किसी ने फोन कर दिया. जिसके तुरंत बाद पीसीआर मौके पर पहुंच गई और एटीएम उखाड़ने की कोशिश कर रहे तीनों बदमाश पुलिस को देखते ही बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मौके से चोरी की गई कार, कटर आदि बरामद कर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
हिसारः एटीएम लूट की कोशिश नाकाम, पुलिस को देखकर भागे चोर - पीसीआर
मंगलवार हनुमान कॉलोनी से तीन युवकों ने एक कार चोरी की थी और एटीएम लूटने की फिराक में थे कि तभी पुलिस को इस बात की सूचना मिली और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चोरों के मंसूबों पर पानी फेर दिया.
atm
चोरों के मंसूबों पर फिरा पानी
इस पूरे मामले पर सिटी थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार रात को हनुमान कॉलोनी से तीन युवकों ने कार चोरी की थी और एटीएम लूटने के फिराक में थे कि तभी पुलिस को इस बात की सूचना मिली और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चोरों के मंसूबों पर पानी फेर दिया.