हिसार:आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आदमपुर में तिंरगा यात्रा (Aam adami party tiranga yatra in adampur) के साथ मेक इंडिया नंम्बर 1 अभियान की शुरुआत की है. अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उनके साथ हरियाणा पहुंचे. अरविंद केजरीवाल ने आदमपुर में जनसभा (Arvind Kejriwal public meeting in Adampur) को संबोधित करते हुए हरियाणा में 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने अपने सम्बोधन में कहा कि आदमपुर से मेरा गहरा नाता है. मेरी चाची और भाभी आदमपुर से हैं. उन्होंने कहा कि मैने जिंदगी में सोचा नहीं था कि राजनीति में जाऊंगा. मैं हरियाणा का हूं और हरियाणा का सिर कभी झुकने नहीं दिया है. आज हमने दिल्ली के अंदर सरकारी अस्पताल इतने अच्छे कर दिए हैं कि चाहे इलाज में 10 रुपये खर्च हो या 10 लाख सबका इलाज फ्री होता है. दिल्ली में अब तक हमने 12 लाख बच्चों को रोजगार दिलवाया है.
केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में हमने भ्रष्टाचार खत्म कर दिया है. अगर कोई रिश्वत मांगे तो वीडियो बनाओ 24 घंटे में अधिकारी सस्पेंड हो जाता है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब भ्रष्टाचार खत्म (Arvind kejriwal on corruption) करने की हरियाणा की बारी है. हमने सुना है कि हरियाणा सरकार सरकारी स्कूल बंद कर रही है. स्कूलों में अध्यापक नहीं हैं हरियाणा के स्कूलों का बेड़ा गर्क कर दिया गया है. हमें स्कूल बंद नहीं करने हैं बल्कि शानदार बनाएंगे.