हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: HUDA पर लगा जबरन इन्हासमेंट राशि वसूलने का आरोप

हिसार सेक्टर 16 और 17 सेक्टर वासियों ने आरोप लगाया है कि कोर्ट के आदेश के बाद भी हुडा उनसे जबरन इन्हासमेंट की राशि वसूल रहा है. जिसके बाद अब वो एक बार फिर इसके खिलाफ कोर्ट में शिकायत करेंगे.

allegation on huda of taking enhancement money from sector residents in hisar
हिसार: HUDA पर लगा जबरन इन्हासमेंट राशि वसूलने का आरोप

By

Published : Oct 6, 2020, 7:22 PM IST

हिसार: सेक्टरों में इन्हासमेंट का मामला एक बार फिर तूल पकड़ने जा रहा है. करीब आठ महीने पहले हुडा अधिकारियों की ओर से हाईकोर्ट में 24 फरवरी को सेक्टरवासियों के अकाउंट से इन्हासमेंट की राशि विड्रो करने के हलफनामे के बावजूद आज तक सेक्टरवासियों को राहत नहीं मिली है.

इतना ही नहीं हलफनामे के बाद भी हुडा ने सेक्टरवासियों से इन्हासमेंट की राशि जबरन वसूल भी की है. इसके विरोध में सेक्टरवासी एक बार फिर से कोर्ट की शरण में जा रहे हैं.

इस मुद्दे को लेकर सेक्टर 16 और 17 निवासियों की एक महत्वपूर्ण बैठक एसोसिशन प्रधान जितेंद्र श्योराण की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि जल्द ही हुडा पर कोर्ट की अवमानना का केस दायर किया जाएगा.

एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने बताया कि इन्हासमेंट के मामले में सेक्टर 16 और 17 वेलफेयर एसोसिएशन ने हाईकोर्ट तक संघर्ष किया. इस दौरान राज्य स्तर की दो तीन स्वयंभू एसोसिएशन पदाधिकारियों ने काफी रुकावट डालने की कोशिश की, लेकिन फिर भी सेक्टरवासियों का संघर्ष जारी रहा.

ये भी पढ़िए:फतेहाबाद फायर ब्रिगेड और नगर पालिका के 11 कर्मचारी भूख हड़ताल पर

उन्होंने आगे कहा कि 24 फरवरी को हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान हुडा अधिकारियों ने हलफनामा दायर किया कि विभाग ने सेक्टरवासियों के अकाउंट से इन्हासमेंट की राशि विड्रो कर ली है, लेकिन ये राशि आज तक विड्रा नहीं की गई और आज तक सेक्टरवासियों से जबरन राशि वसूल की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस झूठे हलफनामे को लेकर वकील की राय पर उन्होंने कोर्ट की अवमानना का केस डालने का विचार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details