हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आडवाणी तो सिंधी हैं उन्हें राम से क्या मतलब: चौटाला

अजय चौटाला ने जिले में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई और आडवाणी पर निशाना साधा और कहा कि आडवाणी राम के उपासक नहीं हैं.

अजय चौटाला, संरक्षक जेजेपी

By

Published : May 5, 2019, 8:16 PM IST

हिसार: जेजेपी संरक्षक अजय चौटाला ने नारनौंद में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई और चुनाव से जुड़े दिखा निर्देश दिए. इस दौरान अजय चौटाला पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने 5 साल पहले झूठे नारे दिए थे कि खाते में 15 लाख आएंगे, महिला की सुरक्षा होगी, 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा लेकिन उनके नारे जुमले निकले.

'बीजेपी ने की जुमलेबाजी'
आज ना किसी को रोजगार है ना महिलाएं सुरक्षित है और 15 लाख की तो बात ही नहीं करते बल्कि जो महिलाओं के पास थोड़ा बहुत पैसा इकट्ठा था वह भी नोटबंदी करके उनकी जेबों से निकलवा लिया.

'आडवाणी राम के उपासक नहीं'
इस दौरान अजय चौटाला ने ये भी कहा कि बीजेपी वाले कहते थे कि हम राम मंदिर बनाएंगे. लेकिन 20 साल बीत जाने के बाद भी इन्होंने राम के नाम पर लोगों को गुमराह किया है. आडवाणी राम के नहीं, ये तो झूलेलाल के उपासक हैं. इतना ही नहीं चौटाला ने कहा कि आडवाणी तो सिंधी हैं उन्हें राम से क्या लेना.

'आडवाणी राम के नहीं झूलेलाल के हैं'

ये भी पढ़ें: 'बीजेपी को बनाओ रोडपति, कांग्रेस आपको बना देगी करोड़पति'

'ये किसी के नहीं हैं'
अजय चौटाला ने इस दौरान ये भी कहा कि ये न राम के हैं, न गीता के हैं और न ही गऊ के हैं. ये सुबह उठते हैं तो गुड मॉर्निंग कहते हैं और कुतिया को बिस्किट खिलाते हैं.

'ये न राम के हैं, न गीता के हैं और न ही गऊ के हैं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details