हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों के लिए इस्तीफा दिया होता तो दोबारा चुनाव ना लड़ते अभय चौटाला : कृषि मंत्री जेपी दलाल

ऐलनाबाद उपचुनाव (Ellanabad Bypoll) के लिए प्रचार के लिए अब केवल चंद दिन बाकी रह गए. ऐसे में सभी पार्टियों ने प्रचार के अंतिम दौर में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक अपने -अपने कैंडिडेट्स के घर -घर जाकर अपने कैंडिडेट्स को जिताने के लिए लोगों से अपील कर रहे है.

jp dalal
जेपी दलाल

By

Published : Oct 25, 2021, 10:34 PM IST

हिसार : ऐलनाबाद उपचुनाव (Ellanabad Bypoll) के लिए प्रचार के लिए अब केवल चंद दिन बाकी रह गए. ऐसे में सभी पार्टियों ने प्रचार के अंतिम दौर में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक अपने-अपने कैंडिडेट्स के घर-घर जाकर अपने कैंडिडेट्स को जिताने के लिए लोगों से अपील कर रहे है. बीजेपी के उम्मीदवार गोबिंद कांडा के लिए आज हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ऐलनाबाद के गांव खारी सुरेरां सहित कई गाँवो का दौरा करने पहुंचे. उन्होंने लोगों से गोबिंद कांडा को जिताने की अपील की. वहीं उन्होंने इनेलो और कांग्रेस पर निशाना भी साधा.

मीडिया से बातचीत में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि गांव खारी सुरेरां में जन समूह को देखकर पता चल रहा है कि लोग बीजेपी उम्मीदवार को जीता रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो आज जहां भी गए उन्हें सुनने को मिला कि ऐलनाबाद का इलाका कुछ राजनेताओ की वजह से पिछड़ गया है, लेकिन अब बहुमत की सरकार है और लोग गोबिंद कांडा को जिताएंगे तो सरकार में उनकी सीधे तौर पर हिस्सेदारी होगी और लोगो का विकास होगा. वहीं अगर किसी विपक्षी पार्टी का उम्मीदवार जीतता है तो सरकार द्वारा करवाए जाने वाले विकास के कामों से उसकी पोजीशन कमजोर होती है.

वहीं कंडेला कांड पर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी द्वारा की गई टिप्पणी पर पूछे गए सवाल के जवाब में कृषि मंत्री ने कहा कि गुरनाम सिंह चढूनी ने कुछ बातें ठीक कही कि प्रत्येक सरकार द्वारा गोलियां चली हैं, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को तकरीबन एक साल हो चुका है लेकिन सुरक्षा बलों को साफ आदेश है कि कुछ भी हो जाए, लेकिन गोली नहीं चलानी, कहीं लाठी भी नहीं चलानी. उन्होंने कहा कि हालांकि इस आंदोलन में भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो उपद्रव करते हैं लेकिन वो बच निकलते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी साफ मंशा है कि इन्हे समझा कर बात की जाए, लेकिन दूसरी सरकारों में तो 10 दिन के आंदोलन में भी गोली चल जाती थी.

वहीं अभय चौटाला के किसानो के समर्थन में इस्तीफा दिए जाने की बात पर पूछे गए सवाल के जवाब में जेपी दलाल ने कहा कि इसका कोई औचित्य नहीं है और उन्होंने किसानो के लिए इस्तीफा नहीं दिया,अगर किसानो के समर्थन में इस्तीफा दिया होता तो आज दुबारा फार्म नहीं भरते. कृषि मंत्री ने प्रहार करते हुए कहा कि इनकी मंशा केवल अपनी मृतप्राय पार्टी को जीवित रखना है जिसकी कोई संभावना नहीं.

ये पढ़ें-पहले राकेश टिकैत vs गुरनाम चढूनी! अब योगेंद्र यादव को बर्खास्त करने की मांग, क्या कमजोर हो रहा आंदोलन?

ABOUT THE AUTHOR

...view details