हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में लगातार तीसरे दिन मिले 500 से ज्यादा केस, 5 कोरोना मरीजों की मौत - हिसार कोरोना एक्टिव केस

मंगलवार को हिसार से 549 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3154 हो गई है.

549 corona case hisar
हिसार में लगातार तीसरे दिन मिले 500 से ज्यादा केस

By

Published : Apr 20, 2021, 8:34 PM IST

हिसार: हिसार में रोज कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. लगातार तीसरे दिन जिले से 500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. मंगलवार को हिसार से 549 केस मिले हैं. वहीं पांच संक्रमितों की मौत भी हुई है. इससे पहले रविवार को 521 तो साेमवार को 527 कोरोना केस मिले थे.

हिसार जिले में मंगलवार को काेरोना के 549 मामले मिले हैं, जिनसे कोरोना के कुल मामले बढ़कर 21625 पर पहुंच गए हैं, इनमें से 1811 स्वस्थ हुए हैं और एक्टिव केस बढ़कर 3154 हो गए हैं. रिकवरी रेट 83.75 फीसद पर है, जबकि कोरोना से अब तक 360 की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़िए:राहुल गांधी कोरोना संक्रमित मिलने पर विज ने ली चुटकी, बोले- हरियाणा में आएं हम देंगे इलाज

बता दें कि अप्रैल महीने के 20 दिनों में कोरोना से 25 की माैत हो चुकी है. वहीं अप्रैल महीने में अब तक 4000 से ज्‍यादा मामले सामने आ चुके हैं. पिछले तीन दिनों में मिले डेढ़ हजार से अधिक मामलों के कारण जिले में स्थिति गंभीर हो चुकी है. वहीं बेड और वेंटीलेंटर की कमी से मरीजों को जुझना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details